कोरबा 25 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। एसईसीएल की कोरबा जिले में संचालित कुसमुंडा परियोजना खदान में गुरुवाऱ देर रात नारायणी फेस में हादसा हो गया। कोल डिस्पैच में लगी डंपर कोयला लोडिंग के लिए खदान के नीचे नारायणी कोल फेस पहुंची थी।डंपर को कुसमुंडा खदान में नियोजित कंपनी वोल्टास के द्वारा प्रशिक्षित निजी चालक द्वारा चलाया जा रहा था।चालक कोयला लोड के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। लोडिंग में समय लगने की वजह से वह स्टेयरिंग सीट से उठकर केबिन के गैलरी में जाकर खड़ा हो गया था कि इसी दौरान कोयले का एक विशालकाय टुकड़ा डंपर के केबिन के ऊपर आ गिरा, जिसकी चपेट में चालक भी आ गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में गंभीर लापरवाही यह रही कि घायल कई घंटे तक केबिन में ही पड़ा रहा। खदान में किसी अधिकारी या कर्मचारी को घटना की तुरन्त जानकारी नहीं हुई। सुबह 6 बजे कुछ कर्मचारियों के वंहा पंहुचने पर घटना की जानकारी हुई। तब तक ड्राइवर केबिन में फंसा हुआ था और काफी खून बह चुका था। कुसमुंडा प्रबंधन के अधिकारियों ने सूचना बाद आनन-फानन में घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया।गंभीर चालक का नाम राम जाने निवासी मध्यप्रदेश बताया जा रहा है। सिर पर चोट लगने की वजह से उसे कोरबा के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है द्य इधर हादसे के लिए वोल्टास कम्पनी को जिम्मेदार बताए जाने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर कोयले की लोडिंग हो रही थी ,वहां कोयले की दीवार काफी ऊँची थी,जिससे कोयला ऊंचाई से सीधे डंपर पर आ गिरा। नियोजित वोल्टास कंपनी के द्वारा निजी कर्मियों को प्रशिक्षण देकर डंपर चलवाना है, परन्तु प्रशिक्षण के नाम पर निजी कंपनी के ऑपरेटरो द्वारा उत्पादन का कार्य लिया जा रहा है। दो दिन में जिसे स्टेयरिंग घुमाना आ गया, उसे करोड़ो रूपये का डंफर थमा कर खदान में उतार दिया जा रहा है। इन दुर्घटनाओ में ना सिर्फ ऑपरेटर घायल हो रहे हैँ, बल्कि प्रबंधन को भी लाखों-करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …