कोरबा@रायपुर में विद्युत कंपनी क्रिकेट प्रतियोगिता में कोरबा पूर्व बना उपविजेता

Share

कोरबा 25 फरवरी 2022(घटती-घटना)। छ.रा.वि.कंपनी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर रीजन में किया गया। जिसमें कोरबा पूर्व की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुये उपविजेता का खिताब हासिल किया। छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आये दस टीमों में से कोरबा पूर्व एवं रायपुर रीजन ने फायनल में अपना स्थान बनाया। प्रतियोगिता के रोमांचक फायनल मुकाबला में खेले गये मैच में कोरबा पूर्व ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 123 रनो का लक्ष्य दिया गया। मेजबान टीम रायपुर रीजन द्वारा अंतिम ओवर में मैच टाई हो गया। तथा मैच सुपर ओवर तक गया कोरबा पूर्व के गेंदबाज सरोज राठौर द्वारा 4 ओवर में 18 रन देकर कुल 3 विकेट लिया हरीश साहू ने शानदार 34 रन बनाया एवं गेंदबाजी में 03 विकेट लिया ,सुदेश्वर,शैलेन्द्र ने 1-1 विकेट लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विद्युत होल्डिंग कंपनी के एम.डी.श्रीमती उज्जवला बघेल एवं उत्पादन कंपनी के एम.डी. श्री एन.के.बिजौरा ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्राफी एवं अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सरोज कुमार राठौर की कप्तानी में कोरबा पूर्व से खेलते हुए सुरेश क्रिस्टोफर, 2ौलेष चौधरी,2ौलेन्द्र पैकरा, हरीश साहू, संतोष सिंह, विजय कुमार, सुभाष मिरि, प्रवेश पाठक, सुदेश्वर देवांगन, संदीप बघेल, गजेन्द्र पवार, रामेश्वर कंवर, मनोज यादव, छत्रपाल पैकरा, चंद्रशेखर जायसवाल सभी खिलाड़ियों ने उमदा खेल का प्रदर्शन किया एवं साझेदारी निभाई जिसके कारण टीम ने विजय हासिल की। प्रतियोगिता में कोरबा पूर्व टीम से सरोज कुमार राठौर, 2ौलेश चौधरी,सुदेश्वर देवांगन, 2ौलेन्द्र पैकरा,संदीप बघेल पॉंच खिलाड़ियों का चयन अखिल भारतीय विद्युत कंपनी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये किया गया। इस उपलब्धि के लिए कार्यपालक निदेशक उत्पादन कोरबा पूर्व एस.के.बंजारा, अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद शैलेन्द्र कुमार शर्मा क्रीड़ा सचिव पी.आर.वारते तथा कोरबा पूर्व के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply