????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

खडग़वां @पत्नी को मटेरियल सप्लायर बना निकालें लाखों रुपए

Share


पत्नी भी है आगनबाड़ी कार्यकर्ता,सचिव बना लाखपति,मामला ग्राम पंचायत तोलगा का


-राजेन्द्र शर्मा-

खडग़वां 25 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। जिले के विकास खंड खडगवा मे ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार होना आम बात है यहां कई पंचायतो मे अनियमितताए की शिकायतें होती रहती हैं किंतु कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं होता हैं और उसी प्रकार मामला ठंडे बसते मे डाल दिया जाता है ग्राम पंचायत तोलगा बडे कलुआ मे भारी भ्रष्टाचार किया गया है इन ग्राम पंचायत तोलगा ग्राम पंचायत बडेकलुआ के तत्कालीन सचिव जयनदन दास के द्रारा अपनी पत्नी शिया मती जो कि ग्राम पंचायत टेडमा पंडोपारा मे वर्ष 2008 से आगनबाड़ी कार्य कर्ता के पद पर पदसथ रहने के बाद भी ग्राम पंचायत सचिव जयनदन दास के द्रारा अपनी पत्नी शिया मती के नाम से वाणिज्य कार्यालय से जी एस टी का नंबर लेकर सचिव जयनदन दास के द्रारा इन ग्राम पंचायतों में पदस्थ रहते हुए दोनों ग्राम पंचायतों के विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यो मे शियामती के नाम का जी एस टी बिल लगाकर लाखो रुपये की राशि आहरण किया गया हैं शासन द्रारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं का यहां जमकर दुरूपयोग किया गया है जो जाच का विषय है और पंचायत में सूचना का अधिकार के तहत जानकारी देने मे भी भर्राशाही बरती जा रही है शौचालय निर्माण भूमि समतलीकरण डबरी निर्माण शेड निर्माण गौठान निर्माण के अलावा पुल पुलिया सी सी सडक निर्माण 14 वित्त 15वित मूलभूत योजना आदि की राशि कि जाच कि जाए।अगर बारीकी से सभी योजना के निर्माण कार्यों की जाच की गई तो पंचायत पदाधिकारी पर ठोस कार्यवाही तोतय है खडगवा जनपद पंचायत के सी ई ओ को भी इस ओर प्रमुखता से ध्यान देना चाहिए कि पंचायत क्षेत्रों में जो निर्माण कार्य कागजों में सही दिखाए जा रहे हैं वह वास्तव में सही भी है या नहीं केवल भौतिक सत्यापन मूल्यांकन आफिस में बैठकर करने से नहीं होगा इसके लिए उन्हें क्षेत्र का दौरा कर जाच किये जाने की आवश्यकता है जिससे कि सरकार द्रारा चलाई जा रही योजनाओं का सही लाभ ग्राम वासियों को मिल सके।
फर्जी बिल के जरिए शासन को लगाया लाखो का चूना
मिली जानकारी से पता चला कि सचिव के द्वारा मनरेगा 14 वे वित मूलभूत आदि योजनाओं की राशि में फर्जी बिल लगाकर दो ग्राम पंचायतों मे पदस्थ रहते हुए लगभग लाखों रूपये का बिल लगाया और शासन को टैक्स के रूप में लंबी क्षति पहुंचाई है।
अफसरों की मिलीभगत से होता है पूरा फर्जीवाड़ा-जनपद पंचायत खडगवा में ऐसा नहीं है कि इनके कारनामों से सम्बंधित अफसर अनजान हैं पूरा खेलजनपद पंचायत में बैठे अधिकारी की जानकारी में होता है क्योंकि विकासखंड में मनरेगा 14 वित 15 वित मूलभूत के तहत संचालित होने वाले संपूर्णकार्यो की जवाबदेही जनपद पंचायत के अधिकारियों की होती है और अधिकारियों के राज में और भी कई सचिवो को दो दो पंचायतो का प्रभार देकर ये धंधा बडा जोरों पर फलफूल रहा हैं
इसकी शिकायत मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं संचालक पंचायत संचालनालय नवा रायपुर में भी की गई थी जिसका पत्र क्रमांक 3733/2021/22–2 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 5/10/2021को पत्र के माध्यम से संबंधित पर जाच कर कार्रवाई करते हुए शिकायत कर्ता को अवगत कराते इसके बाद पत्र क्रमांक0227/2021/7–69 अटल नगर दिनांक 27/10/2021 को संयुक्त संचालक पंचायत संचालनालय नवा रायपुर का पत्र भी कलेक्टर कोरिया भी शिकायत पत्र पर उल्लेखित तथ्यों के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए विभाग एवं संबंधित आवेदक को कृत कार्यवाही से अवगत कराएं मगर आज दिनांक तक किसी प्रकार कि कोई जांच ना कार्यवाही कर शिकायत कर्ता को अवगत कराया गया है इस तरह के फर्जी वाडे पर कार्यवाही नहीं होने पर खडग़वां जनपद पंचायत क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply