Breaking News

रामानुजगंज@महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने की ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग

Share

रामानुजगंज 25 फरवरी 20-22 (घटती घटना) शासकीय लरंगसाय महाविद्यालय रामानुजगंज के छात्र छत्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से कुलपति के नाम ज्ञापन सोते हुए अनुमति प्रदान करने की मांग की है। छात्र छात्राओं का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण हमारे महाविद्यालय में 25 नवंबर 2021तक छात्रों ने प्रवेश लिया है और जनवरी माह में महाविद्यालय फिर से बंद कर दिया गया था और ऑनलाइन पढ़ाई कराया जा रहा था हमारे महाविद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थि अध्ययनरत हैं जिन्हें नेटवर्क की असुविधा होने के कारण पढ़ाई नहीं हो पाई है और न ही ऑफलाइन पढ़ाई करने का समय मिल पाया है और सेलेब्स भी पुरी नही हो पाई है। कम समय में ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी में हम सभी छात्रों को मानसीक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। छात्र छात्राओं के निवेदन पर गंभीरता पूर्ण विचार करते हुए ऑनलाइन परीक्षा की अनुमति प्रदान की जाए।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply