सूरजपुर@22 हजार रूपये के कीमत क ा गांजा सहित 1 गिरफ्तार,थाना चांदनी पुलिस की कार्यवाही

Share

सूरजपुर 25 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते एवं क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल फैलाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर चांदनी पुलिस ने एक व्यक्ति से 2 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ पकड़ उसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में बुधवार को चांदनी पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम नवाटोला में घेराबंदी कर ग्राम गौरा, थाना सरई, जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश निवासी शास्त्री प्रसाद जायसवाल उर्फ दादू पिता लल्लू प्रसाद को पकड़ा जिसके कब्जे से 2 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 22 हजार रूपये का जप्त किया गया। मामले में गांजा जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चांदनी के.पी.चौहान, एसआई बृजेश यादव, आरक्षक रविराज पाण्डेय, शिवकुमार बिंझवार, मुरलीधर नायक, शंकर सिंह, अनिल कुमार व चेतन राजवाड़े सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply