अम्बिकापुर@अंदोलनरत अधिवक्ताओं ने निकाली जन आक्रोश रैली

Share

अम्बिकापुर २५ फरवरी २०२२ (घटती-घटना)। रायगढ़ अधिवक्ता संघ के सदस्य के साथ राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी तहसील रायगढ़ द्वारा कराई गई झूठी पुलिस रिपोर्ट पर किए गए पुलिसिया कार्यवाही से आंदोलनरत अधिवक्ताओं द्वारा राजस्व न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार का अनवरत विरोध किया जा रहा है। संघर्ष समिति जिला अधिवक्ता संघ द्वारा पिछले 7 दिनों से रैली, धरना प्रदर्शन, राजस्व न्यायालय का बहिष्कार कर आंदोलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को संघर्ष समिति अधिवक्ता संघ द्वारा दोपहर 1.30 बजे जन आक्रोश रैली निकाली गई। जन आक्रोश रैली में काफी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे। अधिवक्ता संघ की अध्यक्षता में रैली निकाल कर राज्यपाल के नाम संभागायुक्त सरगुजा संभाग को ज्ञापन सौंपा गया।
गौरतलब है कि रायगढ़ में अधिवक्ताओं पर की गई कार्यवाही के विरोध में पूरे प्रदेश के अधिवक्ता एकजुट हैं सरगुजा अधिवक्ता संघ ने इस मुद्दे पर संघर्ष समिति का भी गठन कर आंदोलन जारी है। राजस्व न्यायालयों में अराजकता कम करने के लिए दो वर्ष से अधिक समय से पदस्थ समस्त राजस्व अधिकारियों व तृतीय वर्ग कर्मचारियों का स्थानांतरण संभागस्तर करने, राजस्व प्रकरणों का निराकरण सिटीजन चार्टर के अनुरूप ना कर पाने वाले अधिकारियों पर जुर्माना लगाने, राजस्व न्यालयों में प्रकरण प्रस्तुत होने पर उसे तत्काल पंजीबद्ध करने, लम्बे समय से लंबित प्रकरण को जल्द से जल्द निपटारा कराने की मांग की जा रही है। संघ ने रायगढ़ के अधिवक्ताओं पर दर्ज प्रकरणों को तत्काल वापस लिए जाने व घटना में शामिल प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर पिछले सात दिनों से अधिवक्ता संघ द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। शुक्रवार की दोपहर अधिवक्ता संघ द्वारा जन आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया था। निणर्य के अनुसार दोपहर 1.30 बजे धरनास्थल गांधी स्टैडिम से संघर्ष समिति अधिवक्ता संघ द्वारा कलेक्टोरेट चौक (घड़ी चौक) से संगम चौक, महामाया चौक होते हुए राज्यपाल के नाम संभागायुक्त सरगुजा संभाग अम्बिकापुर को ज्ञापन सौंपते हुए वापस घरना स्थल पहुंची। अधिवक्ताओं का जन अक्रोश रैली में काफी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। जन आक्रोश रैली शहर के कलेक्टोरेट चौक (घड़ी चौक) से संगम चौक, महामाया चौक होते हुए संभागायुक्त कार्यालय तक पहुंची। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने उनका स्वागत किया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply