कोरबा,@112 की टीम ने दिया मानवता का परिचय

Share

कोरबा,24 फरवरी 2022(घटती-घटना)। शिवरीनारायण से कोरबा होते हुए महेंद्रगढ़ तक जाने वाली राजधानी बस पसान चौकी के ग्राम बुढ़ापार के समीप ब्रेक डाउन हो गई । बस में लगभग 2 दर्जन यात्री सवार थे। एक गर्भवती महिला समेत अन्य महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों को गंतव्य तक जाने के लिए कोई साधन नहीं था। सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात बांगो कोबरा वन की टीम, घटनास्थल पर पहुंची और यात्रियों को होने वाली परेशानी से पसान पुलिस चौकी प्रभारी को भी अवगत कराया । रात्रि 12:00 बजे तक बस को सुधारने की कोशिश चलती रही ,लेकिन कामयाबी न मिलते देख गर्भवती महिला समेत अन्य लोगों को ग्राम बुढ़ापारा में ही दरी कंबल की व्यवस्था कर सब के विश्राम का इंतजाम किया गया ढ्ढ यात्री जो घटनास्थल के आसपास गांव के रहने वाले थे, उन्हें 112 की टीम की मदद से उनके घर भिजवाया गया। पुलिसकर्मियों के इस प्रयास की सर्वत्र सराहना हो रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply