अम्बिकापुर, 24 फरवरी 2022(घटती-घटना)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवशंकर कीर्तन मण्डली केदारपुर द्वारा महाशिवरात्रि पर्व 2022 के अवसर पर भगवान शिव जी की ऐतिहासिक बारात धूमधाम से निकाले जाने की तैयारी जोरों पर है। विदित हो कि विगत 42 वर्षों से शिव मंदिर सहेली गली केदारपुर से प्रतिवर्ष मण्डली के मुख्य तत्वाधान में भगवान शिव की आकर्षक बारात एवं शोभा यात्रा पारम्परिक रूप से निकाली जाती रही है। इस संबंध में दिनांक 16 फरवरी 2022 को शाम 7.00 बजे से सहेली गली स्थित शिवमंदिर परिषर के भजनाश्रम में एक बैठक आहूत की गई, जिसमें मंडली के समस्त सदस्यों की सहमति से मंडली के सम्माननीय सदस्य श्री प्रमोद कुमार मिश्रा ( सहेली गली) को कार्यक्रम प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दिये जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मंडली के अध्यक्ष श्री राजकिशोर मिश्रा ने बताया कि कोविड के सन्दर्भ में शासन द्वारा जारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर दिनांक 01 मार्च 2022 को भगवान शिव की आकर्षक बारात एवं शोभा यात्रा निकाली जावेगी, जिसकी तैयारी जोरों पर है तथा शिव बारात की शोभा बढ़ाने व सहभागिता हेतु प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के केनाबांध, मायापुर, काली मन्दिर एवं अन्य मण्डलियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। मंडली के सदस्यों की अगली बैठक में बारात संबंधी अन्य महत्वपूर्ण रूपरेखा तय की जावेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी शिव भक्तों से सहयोग की अपील की गई है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …