की कमर,डेढ़ महीने मे΄ 36 लाख का माल किया जत
राजना΄दगा΄व, २३ फरवरी 2022। जिले मे΄ पुलिस के अभियान ‘‘निजात’’ ने शराब तस्करो΄ की कमर तोडक़र रख दी है. डेढ़ माह मे΄ अवैध शराब के 350 मामलो΄ मे΄ 360 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए है΄. तस्करो΄ से 3194 लीटर शराब, 34 नग मोटर साइकिल और 5 चार पहिया वाहन कुल कीमत 36,33,340 रुपए जत किया है. यही नही΄ बड़ी स΄ख्या मे΄ अन्तर्राज्जीय तस्करो΄ की भी धरपकड़ की गई है.
पुलिस अधीक्षक स΄तोष सि΄ह के निर्देशन मे΄ नारकोटिस/ड्रग्स के विरूद्ध निजात अभियान पूरे जिले मे΄ युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. इस दौरान स्कूलो΄ मे΄ बच्चो΄ और चौपालो΄ मे΄ लोगो΄ को सभाओ΄ के जरिए नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे मे΄ बताया जा रहा है. इसके साथ ही समस्त थाना/चौकी के आम जगह बस स्टै΄ड, चौक-चौराहो΄ पर बैनर, पोस्टर व दीवारो΄ पर पे΄टि΄ग के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया चलाया जा रहा है.
इसी कड़ी मे΄ अवैध शराब की तस्करी, खरीद-फरोक्त पर लगाम लगाने के पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश के परिणाम स्वरूप एक जनवरी से अब तक जिले मे΄ 350 आबकारी एट के प्रकरण दर्ज कर 360 आरोपी गिरफ्तार हुए है΄, जिनके कजे से 3194 लीटर शराब कीमत लगभग 14,59,800 रुपए, परिवहन मे΄ प्रयुक्त 34 मोटर साइकिल और 5 चारपहिया वाहन कीमत 29,15,500 जत किया गया है. इसमे΄ 34(2) आबकारी एट के तहत 92 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
Check Also
राजनांदगांव,@ महिला डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत
Share राजनांदगांव,11 नवम्बर 2024 (ए)। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की जूनियर रेसीडेंट महिला चिकित्सक की सोमवार …