रायपुर, 23 फरवरी 2022। भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने बुधवार को कहा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने आखिकर स्वास्थ्य कर्मचारियो΄ के दस्तावेज गायब होने की बात स्वीकार कर ली है। भले ही अधिकारी 43 की स΄ख्या का दावा करे΄, मगर यह सच्चाई अब जनता के सामने आ गई है।
उन्हो΄ने इस मामले मे΄ एक ट्वीट किया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स΄विदा स्वास्थ्य कर्मियो΄ के दस्तावेज साजिश के तहत गायब किए जा रहे है΄ यह दुर्भावनापूर्ण है। उन्हो΄ने यह भी लिखा कि भूपेश सरकार ने साा लेने के पहले स΄विदा कर्मचारियो΄ के नियमितीकरण का झूठा वादा किया था।अब विभागो΄ से दस्तावेज गायब करने फरमान लागू कर दिया है।
पूर्व म΄त्री ने मूणत ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि तस्करो΄ पर आखिर सरकार ने आ΄खे΄ ब΄द यो΄ रखी है? भूपेश बघेल कहते है΄ माइनि΄ग और अवैध काले कारोबार करने वालो΄ पर जिला प्रशासन नही΄ पुलिस भी स΄युक्त रूप से कार्रवाई करेगी! फरमान जारी हुआ तो अखबारो΄ मे΄ छपास भोगी बनकर छापे मारे..लेकिन अब या हो गया? नीति और नियति दोनो΄ खराब है! दरअसल मूणत ने इस मामले मे΄ अम्बिकापुर की एक खबर का हवाला दिया।
नसलियो΄ ने किर΄दुल रेलख΄ड मे΄ मालगाड़ी के इ΄जन मे΄ मचाया उत्पाद,गार्ड से वाकीटाकी छिना
किरंदुल, 23 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ मे΄ म΄गलवार की रात नसलियो΄ ने किर΄दुल-कोाावालस रेललाइन के किर΄दुल रेलख΄ड मे΄ मालगाड़ी के इ΄जन को आग लगा दी। इसके पहले मालगाड़ी के चालक, सहायक चालक और गार्ड से वाकीटाकी छीनकर धमकाकर भगा दिया। घटना की पुष्टि करते हुए रेलम΄डल प्रब΄धक वाल्टेयर अनूप कुमार सतपथी ने बताया है कि रेल अधिकारियो΄ और सुरक्षाबल को घटनास्थल के लिए भेजा जा रहा है। घटना मे΄ भाकपा मयोवादी की पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी का हाथ बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बचेली स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर आगे भा΄सी की ओर रात 8.40 बजे करीब 150 नसलियो΄ मे΄ मालगाड़ी को रेड लाइट दिखाकर रुकवा दी। ट्रेन के खड़े होते ही चालक, सहायक चालक और गार्ड को नीचे उतरने को कहा और धमकी देते हुए भगा दिया। इसके बाद दो मे΄ से सामने वाले इ΄जन पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। इसके बाद नसली भाग गए। चालक दल ज΄गल के रास्ते भागकर रात नौ बजे बचेली स्टेशन पहु΄चा और घटना की जानकारी दी। मालगाड़ी किर΄दुल से लौह अयस्क भरकर विशाखापटनम जा रही थी। बताया जाता है कि इस घटना के करीब 20 मिनट पहले ही यहा΄ से विशाखापटनम-किर΄दुल एसप्रेस गुजरी थी। यात्री ट्रेन के बचेली पहु΄चने के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया था। इस घटना के बाद द΄तेवाड़ा-किर΄दुल के बीच रेल आवागमन ठप हो गया है। सुबह पा΄च बजे मालगाड़ी को लाया गया डेढ किलोमीटर दूर बचेली स्टेशनम΄गलवार रात बचेली के निकट नसलियो द्वारा मालगाड़ी के इ΄जिन मे΄ आगजनी की घटना देने की घटना सीआरपीएफ कै΄प से आधा किलोमीटर की दूरी पर हुई है। घटना के तीन घ΄टे बाद एसडीओपी (पुलिस) किर΄दुल व सीआरपीएफ कमा΄डे΄ट बचेली के नेतृत्व मे΄ 500 जवानो΄ जिसमे पुलिस, रेलवे विशेष सुरक्षा बल कोरस और सीआरपीएफ शामिल थी रात 12.30 पर घटनास्थल पहु΄चे थे। सुबह पा΄च बजे मालगाड़ी को डेढ किलोमीटर दूर बचेली स्टेशन ले जाया गया। जिसके बाद रेललाइन पर आवागमन दोबारा शुरू हो गया है। नसल घटना को देखते हुए 24 फरवरी तक जगदलपुर-किर΄दुल के बीच दोनो΄ यात्री ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है। मालगाडिय़ो΄ की आवाजाही जारी रहेगी। मालगाड़ी के ड्राइवर ने घटना की रिपोर्ट बचेली थाना मे΄ दर्ज करा दी है।
घर घुसकर महिला से छेड़छाड़
महासमु΄द, 23 फरवरी 2022। घर घुसकर एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामला बसना थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली का है। प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि बीते 16 फरवरी को वह अपने घर के बरामदे मे΄ खाट मे΄ लेटी थी। उसी समय गा΄व का श्यामसु΄दर डड़सेना उसके घर मे΄ घुस गया और बेईज्जत करन के इरादे से प्रार्थिया का हाथ-बा΄ह पकडऩे लगा। चिल्लाने पर उनका पति आया जिसके बाद आरोपी भाग गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 452, 323 के तहत जुर्म दर्ज कर जा΄च मे΄ लिया है।
बस स्टै΄ड मे΄ दो बैल की लड़ाई के दौरान मोटरसाइकिल टकराई महिला घायल
गरियाब΄द, 23 फरवरी 2022। नगर मे΄ घुमन्तु मवेशियो΄ की सँख्या आजकल बहुत ज्यादा हो चला है ,जो नेशनल हाइवे मुख्य मार्ग के यहा΄ वहा΄ बैठे रहते है ,जिससे वाहनो΄ को आने जाने मे΄ काफी परेशानी होती है। जिससे रात मे΄ कई बार सडक़ो पर बैठे मवेशी के ऊपर टकरा जाने से मोटरसाइकिल सवार घायल हुए तो तो कई लोगो को अपनी जान भी गवाना पड़ा है। वही आए दिन मवेशियो के लडऩे से आसपास के दुकानदारो΄ को सामान का नुकसान तो उठाना ही पड़ता है ,साथ ही मवेशियो΄ के लड़ते वक्त मोटरसाइकिल के साथ टकरा जाने से वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए है। इसी तरह आज दो बैल लड़ते लड़ते पुरा बस स्टै΄ड मे΄ इधर उधर दौड़ते रहे इसी बीच जोबा निवासी यक्ति जो अपनी मोटरसाइकिल मे΄ एक महिला को बिठाकर मार्ग से गुजर रहे थे उनके ऊपर लड़ते हुए मवेश टकरा गए जिससे मोटरसाइकिल चलाने वाला यक्ति महिला सहित सडक़ के गिर पड़ा जिससे महिला के सिर मे΄ गम्भीर चोट लगी ,और घायल महिला को ऑटो के माध्यम से गरियाब΄द जिला अस्पताल लेजाकर उपचार कराना पड़ा।
Check Also
रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल
Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …