नई दिल्ली@जल जीवन मिशन के तहत जल शासन को मजबूत करना जरूरी : मोदी

Share


नई दिल्ली ,23 फरवरी 2022।
प्रधानम΄त्री नरे΄द्र मोदी ने 2024 तक देश के हर घर को नल के जल से जोडऩे की योजना का लक्ष्य हासिल करने मे΄ सामूहिक प्रयास को जरूरी बताते हुए कहा है कि योजना के क्रियान्वयन मे΄ यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि मिशन के तहत कही΄ कोई छूटना नही΄ चाहिए।
मोदी ने बुधवार को वेबिनार के जरिये जल जीवन मिशन से जुड़े सभी पक्षो΄ से बात करते हुए कहा कि देश के हर ग्रामीण को स्वच्छ जल का हक है और जल जीवन मिशन के तहत देश मे΄ हर नागरिक के जल अधिकार को जल शासन के माध्यम से मजबूत किया जाना चाहिए। उन्हो΄ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत इस साल चार करोड़ पानी कनेशन दिए जाने है΄। उन्हो΄ने इस लक्ष्य को हसिल करने की बात करते हुए कहा कि यह काम पूरा करने के साथ ही प्रत्येक राज्य सरकार को मिशन के तहत पाइपलाइनो΄ की गुणवाा के साथ ही उपलध कराये जाने वाले पानी की गुणवाा के बारे मे΄ बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है।
मोदी ने कहा, इस योजना की प्रमुख विशेषताओ΄ मे΄ से एक यह है कि ग्राम स्तर पर जल और जमीन को लेकर लोगो΄ मे΄ अपना होने की भावना होनी चाहिए और इसके जरिये जल शासन को मजबूत किया जाना चाहिए। इन सब बातो΄ को ध्यान मे΄ रखते हुए हमे΄ 2024 तक हर घर मे΄ नल का पानी पहु΄चाना है। प्रधानम΄त्री ने कहा कि देश के हर गा΄व मे΄ लोगो΄ को 2024 तक नल से स्वच्छ जल मिले, बजट मे΄ गा΄व के लिए जो निधि आव΄टित की गई है उसका पूरा इस्तेमाल होना चाहिए। इससे गा΄व मे΄ बदलाव आए और देश के हर नागरिक को उसका अधिकार मिले। इस दिशा मे΄ सभी को नई रणनीति के तहत काम कर सफलता हासिल करनी होगी।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply