खडग़वां@रेडी-टू-ईट फूड पोषण आहार का वितरण नहीं

Share

खडग़वां 23 फरवरी2022(घटती घटना)। विकास खंड खडग़वां के महिला बाल विकास परियोजना के अधीन संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरण किए जाने वाला रेडी टू ईट फूड पोषण आहार का वितरण समूहों के माध्यम से किया जाता है जो इस माह का आखिरी सप्ताह है आज दिनांक तक खडग़वां परियोजना के किसी भी सेक्टर में रेडी-टू-ईट फूड पोषण आहार का वितरण नहीं हुआ है।
इस संबंध में समूहों के द्वारा राशि का भुगतान सही समय पर नहीं होने का हवाला एवं गेहूं का आवंटन सही समय पर प्राप्त नहीं होना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि रेडी-टू-ईट फूड निर्माण के लिए समाग्री भी बाजार में उपलब्ध नहीं हो पा रही है उसका कारण की छत्तीसगढ़ शासन ने रेडी-टू-ईट फूड निर्माण का कार्य बीज निगम को दिए जाने के कारण बाजार के दुकानदारों ने रेडी-टू-ईट फूड की समाग्री पर्याप्त मात्रा में मांगना बंद करने और दुकानदारों का सही समय पर समूहों द्वारा राशि का भुगतान नहीं होने के कारण भी उन्हें समाग्री दुकानदारों के द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जिससे रेडी टू ईट फूड निर्माण कार्य में समूहों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण सही समय पर रेडी-टू-ईट फूड निर्माण नहीं हो पा रहा है और ना ही वितरण हो पा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply