कोरबा@ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने एनटीपीसी कोरबा द्वारा आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

Share

कोरबा, 22 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। एनटीपीसी लिमिटेड सामाजिक कल्याण के हित में निरंतर प्रयास करता आया है। इसी दिशा में एक और सार्थक पहल करते हुए एनटीपीसी कोरबा ने समाज के समग्र विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। तीन गांवों में 26 फरवरी 2022 तक दो-दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रीमती निवेदिता बसु, अध्यक्ष, मैत्री महिला समिति द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मैत्री महिला समिति की अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहीं। प्रशिक्षण कार्यक्रम श्रीमती अलका अग्रवाल और श्री राकेश झा द्वारा संचालित किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम में वार्ड 47 एवं 48 के पार्षद श्रीमती पुष्पा देवी कंवर एवं श्री विजय कुमार साहू के साथ ही एल्डरमैन श्री आशीष अग्रवाल मौजूद रहे, जिन्होने प्रतिभागियों को प्रेरित किया। उद्घाटन कार्यक्रम में जमनीपाली, सुमेधा एवं गोपालपुर गाँव से करीब 20 स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया गया।स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों की सामाजिक परिस्थितियों के उत्थान के लिए के लिए अहम माना जाता है,


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply