रामानुजगंज 22 फरवरी 20 22 (घटती घटना) भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने संभागायुक्त के नाम रेत खदान के संचालकों द्वारा ट्रैक्टर टीपर संचालक एवं घाट में श्रमिकों को प्रताड़ित करने के खिलाफ कलेक्टर बलरामपुर को ज्ञापन सौंपा है। सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के जिन रेत घाटों को ठेके में दिया गया है उन घाटों में रेत शासन द्वारा निर्धारित दर पर रेत व पीटपास उपलब्ध नहीं कराया जाता । जिसके कारण छोटे वाहन संचालकों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ता है जो अपना घर बना रहे हैं साथ ही रेत खदान के ठेकेदारों द्वारा खदानों से रेत का उत्खनन बड़ी-बड़ी मशीनों से कर रहे हैं जो पर्यावरण के नियम एवं शर्तों का उल्लंघन है।बड़ी मशीनों से उत्खनन से स्थानीय श्रमिकों का रोजगार नहीं मिल पा रहा है जिससे उनके परिवार में आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है ज्ञात हो कि विगत दिनों उपरोक्त विषय को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने संभाग भर के ट्रैक्टर टिपर मालिकों व श्रमिकों के साथ संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में एक बड़ा आंदोलन संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा तत्काल कार्रवाई करने के लिए किया था।युवा मोर्चा ने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की है कि शासन द्वारा निर्धारित दर पर रेत व पीठ पास छोटे वाहनों को उपलब्ध कराया जाए साथ ही रेत घटो में दर की सूची अंकित की जाए। रेत घाटों में बड़ी-बड़ी मशीनों द्वारा अवैध उत्खनन को तत्काल बंद कराया जाए एवं स्थानीय श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए साथ ही घटों के लिए निगरानी समिति का गठन किया जाए व उनका नंबर घाटो में चस्पा किया जाए । जिन घटो का ठेका हुआ है और वह बंद पड़े हैं ऐसे रेट घाटों का ठेका तत्काल निरस्त किया जाए एवं उनका पुन: टेंडर किया जाए। बड़ी वाहनों से ओवरलोड रेत का परिवहन प्रशासन के संरक्षण में बिना फिटपास के किया जा रहा है जिस पर तत्काल कार्रवाई किया जाए ज्ञापन सौंपने के दौरान अजय यादव,अश्विनी गुप्ता,बिट्टू पाल,कृष्णा पासवान,मंगलम पाण्डेय,शनि,सिद्धार्थ भक्त एवं कई अन्य कार्यकर्ता मोजूद थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …