अम्बिकापुर@सरगुजा जिला एक पारी एवं 483 रन की बढ़त के साथ जीता

Share

अम्बिकापुर,22 फरवरी 2022(घटती-घटना)। मुख्यमंत्री अंर्तजिला क्रिकेट प्रतियोगिता में दुसरे पारी का आगे का मैच कवर्धा का बैटिंग करते हुए 26.2 ओवर पर 114 रन बनाकर आलआउट हो गई। जिसमें कवर्धा की ओर से जितेंद्र कुमार ने 28बॉल में 5चोकों के मदत से 25 रन बनाये बालिंग सरगुजा जिला करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए रक्षित सिंह 7.2ओवर 3मेडन, 24 रन देकर 4 विकेट लिया, आयुस सिंह, नितिश यादव, महेन्द्र नायक ने 2-2 विकेट लिया।
सरगुजा जिला की दुसरी पारी में हरविंद्र सिंह ने 168 बाल में 14 चौका एवं 3 छक्के के मदत से सर्वाधिक 113 रन के मदत से सरगुजा जिला का 255 रन 8 विकेट बनाये।. दो दिवसीय सरगुजा विरुद्ध कवर्धा के मैच में 244 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच हरविंद्र सिंह रहे। सरगुजा जिला दो दिवसीय मैच को जीत कर मुख्यमंत्री अंर्तजिला प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचा। सेमीफाइनल मैच रायपुर में रायपुर विरुद्ध सरगुजा के बीच दिनांक 24 – 25 फरवरी को खेला जायेगा। जितने वाली टीम फाइनल में खेलेगी। आज मैच व स्टेडियम की व्यवस्था देखने केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन टी. एस. सिंहदेव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री आदितेश्वर शरण सिंहदेव।
इस प्रतियोगिता का संचालन सरगुजा जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष सोमेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव विनित विशाल जायसवाल, कोषाध्यक्ष शैलेश सिंह, विकास शर्मा, अलंकार तिवारी, जीवन यादव, ज्ञानेश्वर सिंह,विशेष दुबे, राजेश अग्रवाल (लिलि ), प्रंशात तिवारी , कमल किशोर निकुंज, अरुन पट्वा, राजेश प्रताप सिंह, डॉ प्रमोद कुमार यादव, शौभिक दासगुप्ता, इसहाक तिर्की अन्य सभी उपस्थित रहे है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply