बिलासपुर@सिम्स हॉस्पिटल के टीबी वार्ड मे΄ लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
बिलासपुर, 22 फरवरी 2022। बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक सिम्स अस्पताल के टीबी वार्ड मे΄ आग लगने से हडक़΄प मच गया. धु΄आ फैलने से हॉस्पिटल मे΄ अफरातफरी मच गई. वही आगजनी की सूचना मिलते ही फायर और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहु΄ची है. और आग पर काबू पाने मे΄ जुटी हुई है. फि़लहाल टी बी वार्ड के मरीजो को दूसरे वार्ड मे΄ शिफ्ट किया जा रहा है. अभी तक किसी की हताहत होने की खबर नही΄ आई है.
कलेटर जनदर्शन मे΄ युवक ने खाया ज़हर, हालत ग΄भीर
बलौदाबाजार, 22 फरवरी 2022। आम लोगो΄ की शिकायत दूर करने को लेकर लगाए गए कलेटर के जनदर्शन के दौरान एक युवक ने जहर खा लिया। ज़हर खाने के बाद ही युवक की हालत ग΄भीर हो गई। इसके बाद युवक को आनन फानन मे΄ जिला अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया है। जहा΄ उसका इलाज जारी है।
खबर है कि युवक युवक ने अपनी समस्या को लेकर आवेदन किया था। जिसके बाद भी कोई निराकरण नही΄ होने पर नाराज होकर युवक ने कलेटर के जनदर्शन जहर खा लिया। युवक का नाम रोशन मानिकपुरी,बिलाईगढ़ लॉक के गाड़ापाली का रहने वाला है।
कर्णेश्वर मेला महोत्सव
का हुआ समापन
ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने माना
सभी का आभार
नगरी, 22 फरवरी 2022। कर्णेश्वर मेला महोत्सव का समापन राज्य स्तरीय डान्स प्रतियोगिता से हुआ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम थी अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने की।विशिष्ट अतिथि जिला प΄चायत सदस्य मनोज साक्षी,जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा ,सरप΄च महे΄द्र नेताम,खिलेश्वरी साहू थे।कार्यक्रम के दौरान मेला महोत्सव के सहयोगियो΄, प्रशासन, वरिष्ठ ट्रस्टियो΄, व मन्दिर प्रागण मे΄ निर्माण कायोर्΄ मे΄ सहयोग करने वाले का सम्मान ट्रस्ट ने किया।ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने मेला महोत्सव के सफल आयोजन के लिये प्रशासन, व्यापारियो΄, छिपली पारा,देवपुर,सिरसिदा, घटूला ,सिहावा ,भीतर रास,मुक΄द पुर सहित विभिन्न प΄चायत,अ΄चल के देवी देवताओ΄,ट्रस्ट के पदाधिकारियो΄, सदस्यो΄,मीडिया का आभार माना।डान्स प्रतियोगिता के सामुहिक स्पर्धा मे΄ प्रथम द΄तेश्वरी ग्रुप बासकोट, को΄डागा΄व, द्वितीय प्रयाग ग्रुप भखारा, तृतीय जय बूढ़ादेव ग्रुप कोरगा΄व,चतुर्थ महासमु΄द की ग्रुप रही।युगल मे΄ प्रथम राजन΄दनी ग्रुप को΄डागा΄व, द्वितीय गोलू छोटू ग्रुप ते΄दूकोना,तृतीय आम्रपाली ग्रुप बिलासपुर, चतुर्थ पवन हिना ग्रुप रायपुर रही।प्रतियोगिता का स΄चालन आशिष नाग ने की।इस दौरान ट्रस्ट के स΄रक्षक कैलाश पवार सचिव ललित शर्मा,कोशाध्यक्ष निकेश ठाकुर, सह सचिव राम भरोसा साहू,,आन΄द अवस्थी, कलम सि΄ह पवार,प्रकाश बेश,मोहन पुजारी, योगेश साहू,भरत निर्मलकर, महे΄द्र कोशल,राकेश चौबे,सचिन भ΄साली,प्रदीप जैन ,मनोहर माणिकपूरी ,ह्रदय साहू, उाम साहू,छबि ठाकुर,अनिरुद्ध साहू प΄कज ध्रुव,किशन गजे΄द्र, सुनील निर्मलकर, निखिल साहू,कुलदीप साहू,रवि भट्ट,हनी कश्यप दुर्गेश साहु आदि की उपस्थिति रही।
62 गा΄वो΄ के कनेशन काटने वाला ईई निल΄बित
का΄केर, 22 फरवरी 2022। स्टेट पावर डिस्ट्रीयूशन कम्पनी लिमिटेड ने प΄खाजूर के 62 गा΄वो΄ मे΄ विद्युत सप्लाई ब΄द करने की घटना को ग΄भीरता से लिया है। डिस्ट्रीयूशन क΄पनी के प्रब΄ध निदेशक हर्ष गौतम ने पखा΄जूर के कार्यपालन य΄त्री आरके चौहान को तत्काल प्रभाव से निल΄बित कर दिया है। गत दिनो΄ कार्यपालन अभिय΄ता के निर्देश पर प΄खाजूर स΄भाग के 62 गा΄वो΄ के विद्युत लाइन को बाधित किया गया था। गा΄व मे΄ 50 प्रतिशत से कम राजस्व वसूली के आधार पर पूर्ववर्ती मध्यप्रदेश विद्युत म΄डल के वर्ष 2000 के सर्कुलर के तहत विद्युत विच्छेदन किया गया।
पुलिस ने सूर्या कॉलेज के विद्यार्थियो΄ एव΄ स्टाफ को अभिव्यक्ति एप की दी जानकारी
जगदलपुर, 22 फरवरी 2022। बस्तर पुलिस इनदिनो΄ महिलाओ΄ के खिलाफ होने वाले अपराध रोकने और अपराधियो΄ मे΄ कानून का डर पैदा करने के उद्देश्य से छाीसगढ़ पुलिस द्वारा बनाई गई अभिव्यक्ति एप के प्रचार प्रसार मे΄ लगी हुई है। बस्तर पुलिस की महिला सेल, पि΄क टीम ने सूर्या कॉलेज मे΄ पढऩे वाले विद्यार्थियो΄ एव΄ स्टाफ को अभिव्यक्ति एप के बारे मे΄ जानकारी दी गई। महिला सुरक्षा के लिए प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करना होगा इसके बाद रजिस्टरड मोबाइल नम्बर से इसे साइन इन करना होगा प्रक्रिया पूरी करने के बाद ओटीपी के जरिये एप वेरिफाई होगा जिसके बाद इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा इस एप मे΄ फीचर या पैनिक बटन है जिसे दबाते ही यूजर के पास तुर΄त पुलिस सहायता पहु΄चेगी एप के जरिए महिलाए΄ कही΄ से भी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सके΄गी।
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि सूर्या कॉलेज मे΄ पुलिस अधिकारी अपूर्वा सि΄ह क्षत्रीय के नेतृत्व मे΄ डायल 112, पि΄क टीम व महिला टीम के द्वारा अभिव्यक्ति एप इस्तेमाल करने के बारे बताया गया जिसका महिलाए΄, युवतिया΄ आसानी से इस्तमाल कर सकती है, महिलाए΄ थाना मे΄ बिना आये इस ऐप के जरिये शिकायत भी कर सकती है΄। अभिव्यक्ति एप के अलावा आज साइबर ठगी से बचने के तरीके, महिला प्रताडऩा, घरेलू हि΄सा, पोसो एट, बाल विवाह निषेध, किशोरी सशक्तिकरण के स΄ब΄ध मे΄ जानकारी दिया गया।
Check Also
बिलासपुर@ हाईकोर्ट ने कहा…मृत महिला के परिजन को दे मुआवजा
Share बिलासपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत …