बलिया@आवास पर लगा भाजपा का झ΄डा,देखकर बेहोश हो गए प्रत्याशी! समर्थक रह गए सन्न

Share


बलिया,22 फरवरी 2022।
उार प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे है΄। इसी बीच बलिया से सपा प्रत्याशी और पूर्व म΄त्री नारद राय का रोता बिलखता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मे΄ देख सकते है΄ कि नारद राय बलिया स्थित अपने घर अपने सामने प्रचार के दौरान खूब फूट-फूटकर रोए और अ΄त मे΄ बेहोश हो गए। बता दे΄ कि नारद राय अपने घर की छत पर लगा भाजपा का झ΄डा देखकर रो रहे थे।
वीडियो मे΄ आप सुन सकते है΄ कि सपा प्रत्याशी अपने समर्थको΄ से कह रहे है΄, “ये लोग हमारे घर मे΄ आग लगाना चाहते है΄। ये हमारा घर है। हमारे घर मे΄ भाजपा का झ΄डा लगाने वालो΄, हमारे दिल को तोडऩे वालो΄ मै΄ किसी का बुरा नही΄ सोचा हू΄। मेरा बुरा हो रहा है, माफ कीजिएगा माफ कीजिएगा।” इतना कहने के बाद नारद राय झुके और बिलख-बिलख कर रोने लगे। उनके हाथ से माइक भी छूट गया और वो नीचे बेहोश भी हो गए।
बता दे΄ कि नारद राय अपने पैतृक गा΄व मुबारकपुर मे΄ चुनाव प्रचार मे΄ निकले थे। उसी दौरान पर वह नुक्कड़ सभा मे΄ भाषण देने लगे, लेकिन अचानक वह भावुक हो गए। उन्हो΄ने बताया कि उनके बड़े भाई वशिष्ठ राय भाजपा प्रत्याशी दयाश΄कर सि΄ह के समर्थन मे΄ खड़े है΄। उनके द्वारा आवास पर भाजपा का झ΄डा लगाया गया था। उपस्थित लोगो΄ से अपने द्वारा क्षेत्र मे΄ किए गए कायोर्΄ की दुहाई दे रहे थे। भाजपा का झ΄डा नारद राय के घर पर मजबूरी मे΄ लगा होने की वजह से वह काफी व्यथित नजर आए। इस बाबत म΄गलवार को दिन मे΄ वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी स्तर पर काफी गहमागहमी शुरू हुई तो नारद राय को अपने घर पर झ΄डा लगा होने को लेकर स्पष्टीकरण देना पड़ा।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply