पन्ना@पन्ना मे΄ हीरे की खदान से मिला युवक को नायाब हीरा

Share


पन्ना ,22 फरवरी 2022।
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती से एक युवक को कीमती हीरा मिला है। हीरा खदान से जैम क्वालिटी की 26़ 11 कैरेट का हीरा सुशील शुला को मिला है। सुशील शुला को नायाब हीरा कृष्णकल्याणपुर उथली खदान क्षेत्र मे΄ 21 फरवरी को मिला है और इसे उन्हो΄ने हीरा कार्यालय मे΄ जमा करा दिया है। उन्हो΄ने बताया कि 24 फरवरी से होने वाली नीलामी मे΄ इस हीरे को भी रखा जायेगा। उन्हो΄ने बताया कि नीलामी मे΄ हीरे की बिक्री होने पर शासन की रायल्टी काटने के बाद शेष राशि हीरा धारक को प्रदान की जाएगी। उन्हो΄ने बताया कि उथली हीरा खदानो΄ मे΄ मिलने वाले बड़े हीरो΄ मे΄ अब तक का यह चौथा बड़ा हीरा है। इसके पहले तकऱीबन 60 वर्ष पूर्व सबसे बड़ा 44.33 कैरेट वजन का हीरा वर्ष 1961 मे΄ मिला था। इसके बाद एक मजदूर को 2018 मे΄ 42 कैरेट 59 से΄ट वजन का नायाब हीरा मिला था।
इसी तरह वर्ष 2019 मे΄ 29.46 कैरेट वजन का हीरा मिला था।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply