मनेन्द्रगढ़@क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Share

स्वर्गीय श्री हरि चरण सिंह खनूजा स्मृति में हो रहा आयोजन

मनेन्द्रगढ़ 21 फरवरी 2022(घटती घटना)। स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभा को उबारने के उद्देश्य से स्वर्गीय श्री हरि चरण सिंह खनूजा की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय चिकित्सालय खेल मैदान में रविवार को नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ श्रीमती प्रभा पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभा पटेल ने कहा की खेलों का हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान है। खेलने से मानव शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है और बीमारी भी जल्दी नजदीक नही आती। पूर्व न्यायाधीश और प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस व्यंकटेश सिंह ने कहा की मनेन्द्रगढ़ में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। यहां हर क्षेत्र में निपुण लोग रहते है जो आगे चलकर प्रदेश स्तर पर नगर का नाम रौशन करते है। क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन निश्चित ही अच्छा प्रयास है इसके लिये आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद अग्रवाल जिला अध्यक्ष चेंबर ऑफ कामर्स कोरिया, धीरेंद्र विश्वकर्मा अध्यक्ष प्रेस क्लब मनेंद्रगढ़, व्यंकटेश सिंह पूर्व न्यायाधीश प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस,अनिल प्रजापति पार्षद व विधायक प्रतिनिधि और वार्ड पार्षद आदित्य राज डेविड, पार्षद अभय बड़ा झगराखाण्ड के पार्षद राजकुमार यादव, वरिष्ठ पत्रकार राम प्रसाद गुप्ता, पार्षद पति इमरान खान मौजूद रहे। इस अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम के अध्यक्ष परमवीर सिंह खनूजा, संरक्षक अमित चावड़ा, बंटी ताम्रकार, भूपेंद्र भंडारकर, मोहम्मद फैजान, तोदी, रवि जैन, मोहम्मद आमिर, मनीष गिरी, रंजन शर्मा, जसपाल, सौरभ ताम्रकार सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply