कोरबा@खदान में डीजल चोरों की दबंगई

Share


मचा रहे आतंक पर सीआईएसएफ खामोश
-राजा शर्मा-
कोरबा, 21 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। एसईसीएल की दीपका खदान में सेकंड शिफ्ट में कार्यरत माइनिंग स्टाफ ओमप्रकाश तथा डंपर ऑपरेटर फैयाज अंसारी की डीजल चोरों ने खदान के भीतर डंडों से पिटाई कर दी। डीजल चोरों को इन कर्मचारियों का वहां उपस्थित रहना खटक रहा था,इस कारण इन कर्मचारियों से मारपीट की गई। इस घटना से पूरे शिफ्ट में भय और आक्रोश का माहौल है। एसईसीएल का जिन सुरक्षा एजेंसी के पीछे करोड़ों रुपये खर्च हो रहा है, उनके नाक के नीचे से डीजल चोर हर दिन खदान में घुस कर मारपीट और डीजल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। एक तरफ उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है और दूसरी तरफ चोरी और मारपीट की ये गंभीर घटनाएं हो रही हैं,जिससे ऑपरेटरों ,माइनिंग स्टाफ में डर का माहौल पैदा हो रहढ्ढ हैं।दीपका खदान में द्वितीय पाली में रिले ए शिफ्ट के द्वारा कार्य करते समय 20 नंबर कोयला स्टॉक के पास कुछ अज्ञात चोर पहले से ब्रेकडाउन डंपर नंबर 1866 से, कैंपर से डीजल चोरी के इरादे से डंपर के पास गए, वहां उपस्थित ओवरमैन ओमप्रकाश ने बताया कि चोरों ने उस पर अटैक किया और चाकू व डंडे दिखाकर जबरन डीजल कैंपर में भरने की कोशिश की गई। वह उस समय किसी तरह अपनी जान बचाकर डम्पर लेकर भाग निकला। ओमप्रकाश ने एक अन्य सुपरवाइजर को बुलाया। वहां से वाटर टैंकर लेकर गुजर रहे आपरेटर को रोककर कहानी बताया। इसी बीच चोरों ने दोबारा कैंपर के साथ डम्पर के पास आकर रोका और लगभग 8 चोरों ने कर्मियों के ऊपर डंडे से अटैक किया। ओमप्रकाश ने इन दोनों कर्मियों को बचाने के लिए साथ दिया तो उसे भी दो डंडा पैर में मारा। तब तक वहां पर अन्य डंपर आकर रुके तो चोर कैंपर सहित भाग निकले। इसके बाद प्रबंधन को खबर किया गया और इंचार्ज एन के साहू एवं ओंकार सिंह राठौर वहां पर आए एवं एनसीएच हॉस्पिटल गेवरा क्षेत्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। प्रबंधन एवं सीआईएसफ को खबर की लेकिन सीआईएसएफ की पूरी निष्क्रियता एवं लापरवाही मामले में दिखाई दिया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply