ाही के कारण जनकपुर मुख्य मार्ग गड्ढोंं में तब्दील
-विक्रम साहू-
मनेन्द्रगढ़ 21 फरवरी 2022(घटती घटना)। विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत जनकपुर का मुख्य मार्ग आज गड्ढों से भरा हुआ है, जिस पर नाली का पानी बहता रहता है। जबकि इसी मार्ग से सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी अपने अपने स्कूल जाते हैं और स्कूल जाते वक्त रोड पर चलने वाले गाडय़िों के छींटे विद्यार्थियों के कपड़ों पर पड़ते हैं जिससे इनके कपड़े भी गंदे हो जाते हैं।इतना ही नहीं इस रोड पर जनकपुर के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण भी इसी रोड से अपने अपने कार्यालय जाते हैं,मगर फिर भी रोड की स्थिति इतनी दैनिय कि पूरा रोड पर कीचड़ और गड्ढों में पानी भरा हुआ है। रोड की मरम्मत न होने के कारण यह छोटे छोटे गड्ढे बड़े गड्ढों में तब्दील होते दिख रहे हैं और इन गड्ढों में पानी भरे होने के कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है मगर जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी विभाग इस और अपना ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि विगत कुछ दिन पहले ही पीडब्लूडी विभाग के द्वारा रोडों के मरम्मतीकरण का कार्य कराया गया था मगर जनकपुर के अंदर के मुख्य मार्ग को छोड़ दिया गया था। यह समझ से परे है। जबकि इसी रोड से जनकपुर तहसील, विद्यालय, मजिस्ट्रेटी, बी.ई.ओ कार्यालय, जनकपुर थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर के लिए जाना पड़ता है। जनकपुर मुख्य मार्ग की यह दुर्दशा साफ संबंधित विभाग की लापरवाही को दर्शाता है।इस मामले में जनकपुर के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जनकपुर के मुख्य मार्ग का रिपेयरिंग का कार्य करवाना अति आवश्यक है क्योंकि इस रोड के कारण लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में लोगों ने मीडिया के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक से भी मांग की है कि इस रोड को जल्द से जल्द सुधार करवाया जाए जिससे आम लोग रोड पर बिना डरे और सुरक्षित चल सके।