मनेन्द्रगढ़@बस स्टैंड मे पसरी गंदगी से मुसाफिरों को हो रही परेशानी

Share

जिम्मेदारों का नहीं है इस ओर ध्यान

-विक्रम साहू-
मनेन्द्रगढ़ 21 फरवरी 2022(घटती घटना)। भारतीय जनता पार्टी मनेन्द्रगढ़ द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में गठित निगरानी समिति के द्वारा निरन्तर प्रत्येक रविवार को वार्ड का भ्रमण किया जाता है और वहां की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराकर उसके निराकरण की दिशा में प्रयास किया जाता है।उक्ताशय की जानकारी देते हुए मण्डल महामंत्री अधिवक्ता संजय गुप्ता ने बताया कि इस रविवार को वार्ड क्रमांक 11 बस स्टैंड व कालीमंदिर स्थित मोहल्ला का निरीक्षण किया गया। समिति द्वारा नगर में एक सजग प्रहरी के रूप में कार्य किया जा रहा है। पार्टी द्वारा गठित निगरानी समिति के सदस्यों के द्वारा रविवार को दोपहर 12 बजे वार्ड क्रमांक 11 में पहुंच कर निरीक्षण किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पट्टा वितरण के लिये वार्ड वासियो को उनके मकान का सर्वे व भुगतान होने के बावजूद सरकार द्वारा वार्ड वासियो को पट्टा का वितरण नही किया जा रहा जिसको लेकर वार्डवासियो में रोष है। काली मंदिर रोड एटीएम के पास नाली न होने के कारण घरों का निकासी पानी अनावश्यक सड़क में बह रहा है यदि नगरपालिका द्वारा नाली बना दिया जाता है तो सड़क में पानी बहना बंद हो जायेगा।बस स्टेंड में नियमित साफ सफाई न होने के कारण नाली जाम हो गया है साथ ही बस स्टेंड में बने यात्री प्रतीक्षालय में हर तरफ गंदगी फैली हुई है नियमित देखरेख नही होने के कारण भवन भी जर्जर हो गया है और बरसात के दिनों में पानी टपकता रहता है। बस स्टेंड में बने शुलभ काम्प्लेक्स के पास स्थित नालियो में स्लैब नही होने से नाली भी जाम हो गया है साथ ही यात्रियों को शुद्ध पेयजल प्रदान करने के उद्देश्य से लगाये गये नल और पाइप टूट- फुट जाने से आम जनता व यात्रियों को साफ पानी प्राप्त नही हो रहा है जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यदि त्वरित सुधार कार्य हो जाये तो वार्ड वासियो और मुसाफिरों को काफी राहत मिल सकती है निगरानी समिति में संजय गुप्ता, प्रमोद बंसल, अंकुर जैन ,आंनद ताम्रकार, अखिलेश मिश्रा, रितेश ताम्रकार, जितेंद्र खटीक, सहित बुथ के अध्यक्ष रामकिशन सोनी, जमुना यादव एवम वार्डवासियों के द्वारा निरीक्षण किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply