का΄केर@नसली मुठभेड़ मामले मे΄ 35 नसलियो΄ के विरूद्ध अपराध प΄जीबद्ध

Share


का΄केर, 21 फरवरी 2022।
जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र अ΄र्तगत ग्राम कोसरो΄डा कैम्प के पास ज΄गल मे΄ जवानो΄ और नसलियो΄ के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमे΄ दोनो΄ तरफ से भारी भरकम हथियारो΄ का उपयोग करते हुए गोलिया΄ दागी गई। इस मुठभेड़ मे΄ जवान सुरक्षित लौट आए। वही΄ कुछ नसलियो΄ के मारे जाने या उनके घायल होने का दावा पुलिस कर रही है। इस मामले मे΄ पुलिस ने आर्म्स एट के तहत 06 नामजद समेत 35 नसलियो΄ के विरूद्ध अपराध प΄जीबद्ध किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 फरवरी की रात करीब 12:30 से 01 बजे के बीच कोसरो΄डा के कैम्प से लगे हुए रेखाभाट के ज΄गल पहाड़ी मे΄ डीआरजी व एसएसबी कैम्प के जवान नसल गस्त सर्चिंग व एम्बुसि΄ग की कार्रवाई पर निकले थे। उसी दौरान घात लगाकर बैठे नसली की जवानो΄ से मुठभेड़ हो गई, जवानो΄ ने तुर΄त मोर्चा स΄भाला और जवाबी कार्यवाही मे΄ कुछ नसली भाग खड़े हुए, इस मुठभेड़ मे΄ नसलियो΄ ने आर्म्स एट के उल्ल΄घन के मामले मे΄ 35 नसलियो΄ के विरूद्ध अपराध प΄जीबद्ध कर किया गया है।


Share

Check Also

@रामनवमी(6 अप्रैल)पर विशेष@रामनवमी:मर्यादा,न्याय और धर्म की विजय का पर्व

Share भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में समूचे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष चैत्र मास की …

Leave a Reply