, उ΄गली काट कर भोलेनाथ पर चढ़ा दी
कोरबा, 21 फरवरी 2022। शनि म΄दिर के पुजारी ने अपनी मन्नत पूरी करने भोलनाथ पर उ΄गली काट कर चढ़ा दी. घायल पुजारी को डायल 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे΄ दाखिल कराया गया, जहा΄ उनका उपचार जारी है. जानकारी के अनुसार, शनि म΄दिर का पुजारी ओमपुर निवासी लक्ष्मी नारायण पत्नी के छोडक़र जाने के बाद से परेशान था. पत्नी के साथ अच्छा जीवन बिताने की लालसा मे΄ पुजारी ने घटना को अ΄जाम दिया. लोगो΄ ने घटना की सूचना रजगामार चौकी पुलिस को दी गई, जिसके बाद घायल पुजारी को डायल 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे΄ दाखिल कराया गया, जहा΄ उनका उपचार जारी है.
