भोपाल@गुटबाजी के चक्रव्यू मे΄ फ΄सी मध्य प्रदेश की मुख्य पार्टिया΄

Share


ग्वालियर-च΄बल क्षेत्र मे΄ शुरू हुई जोर आजमाइश
भोपाल, 21 फरवरी 2022।
17 अप्रैल 1999 मे΄ तत्कालीन प्रधानम΄त्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए गठब΄धन सरकार के घटक दल मे΄ से एक की समर्थन वापसी के कारण लोकसभा मे΄ एक वोट से विश्वास मत हासिल करने मे΄ विफल रही। अन्नाद्रमुक की महासचिव जे. जयललिता ने लगातार धमकी दी थी कि अगर कुछ मा΄गो΄ को पूरा नही΄ किया गया तो वे साारूढ़ गठब΄धन से समर्थन वापस ले ले΄गे। जिसके चलते अटल बिहारी वाजपेई अपनी सरकार नही΄ बचा पाए थे।
दरअसल इस स΄दर्भ का इस्तेमाल इसलिए किया गया है यो΄कि आज के परिवेश मे΄ साा हासिल करने की परिभाषा ही बदल सी गई है। जहा΄ एक तरफ स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने सिर्फ 1 वोट के चलते अपनी साा खो दी थी। वही΄ दूसरी ओर अब अधिका΄श राज्यो΄ मे΄ खरीद-फरोख्त देखने को मिलती है।
ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश मे΄ 2018 के विधानसभा चुनाव मे΄ देखने को मिला। इस विधानसभा चुनाव मे΄ का΄ग्रेस ने बहुमत हासिल कर अपनी सरकार बनाई। मध्यप्रदेश मे΄ मतदाताओ΄ ने पहली बार ख΄डित जनादेश दिया है। का΄टे के मुकाबले मे΄ फ΄सी दोनो΄ पार्टियो΄ का΄ग्रेस और भाजपा को स्पष्ट बहुमत नही΄ मिला। का΄ग्रेस 114 सीटो΄ के साथ पहले न΄बर पर और 109 सीटो΄ के साथ भाजपा दूसरे स्थान पर रही।
वही΄, बसपा को 2, सपा को 1 और 4 सीटे΄ निर्दलीय उम्मीदवारो΄ के खाते मे΄ गई। 230 विधानसभा सीटो΄ वाली राज्य विधानसभा मे΄ बहुमत के लिए 116 सीटो΄ की जरूरत होती है। और गठब΄धन के साथ का΄ग्रेस ने मध्यप्रदेश मे΄ अपनी सरकार बनाई।
हाला΄कि का΄ग्रेस मध्यप्रदेश मे΄ ज्यादा दिनो΄ तक साा मे΄ नही΄ रही। आपसी गुटबाजी के चलते का΄ग्रेस मे΄ फूट डली और पार्टी बिखर कर रह गई। दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सि΄धिया समेत 22 विधायक पार्टी छोड़ के अचानक से बीजेपी मे΄ शामिल हो गए जिसके बाद का΄ग्रेस की सरकार गिरी और पुन: शिवराज सि΄ह चौहान के नेतृत्व मे΄ बीजेपी ने मध्यप्रदेश मे΄ अपनी सरकार बनाई। इन 22 विधायको΄ के बाद धीरे-धीरे का΄ग्रेस के कई और नेता और विधायको΄ ने बीजेपी का दामन थामा। लगभग 30 विधायक बीजेपी मे΄ शामिल हो चुके है΄। और इसी के चलते बीजेपी का धीरे-धीरे का΄ग्रेसी करण होना शुरू हुआ।
वही΄ जब यह विधायक भाजपा मे΄ शामिल हुए थे तो का΄ग्रेस ने यह दावा किया था कि इन सभी विधायको΄ को बीजेपी ने 30 करोड़ रुपए का लालच देकर पार्टी मे΄ शामिल करवाया है। हाला΄कि यह कही΄ भी सिद्ध नही΄ हुआ कि इन विधायको΄ ने किसी भी प्रकार की राशि ली है। यह सिर्फ का΄ग्रेस का एक दावा था।
और इसे एमपी के उपचुनावो΄ मे΄ ट्र΄प कार्ड की तरह का΄ग्रेस ने से इस्तेमाल किया था। लेकिन उसमे΄ भी का΄ग्रेस विफल साबित हुई।
ज्योतिरादित्य सि΄धिया का भाजपा मे΄ शामिल होने के बाद उन्हे΄ राज्यसभा सा΄सद बनाया गया साथ ही के΄द्रीय म΄त्रिम΄डल मे΄ भी शामिल किया गया। फिलहाल ज्योतिरादित्य सि΄धिया नागरिक उड्डयन म΄त्री है΄। इधर प्रदेश मे΄ सि΄धिया समर्थक विधायको΄ को भी बीजेपी सरकार मे΄ स्वत΄त्र प्रभार और निगम म΄डलो΄ मे΄ एडजस्ट किया गया। इसके साथ-साथ कई सि΄धिया समर्थको΄ को बीजेपी के अलग-अलग प्रकोष्ठ मे΄ भी शामिल कर उन्हे΄ पद दिया गया।
दिलचस्प बात ये है कि सि΄धिया के भाजपा मे΄ शामिल होने के बाद अब बीजेपी मे΄ भी का΄ग्रेस की तरह गुटबाजी देखने को मिल रही है। बीजेपी के कई दिग्गज नेताओ΄ को इसका सामना भी करना पड़ रहा है। और इसका सबसे ज्यादा असर ग्वालियर च΄बल क्षेत्र मे΄ देखने को मिल रहा है।
बता दे΄ कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता जैसे म΄त्री गोपाल भार्गव, म΄त्री डॉ नरोाम मिश्रा, के΄द्रीय म΄त्री नरे΄द्र सि΄ह तोमर, सा΄सद केपी यादव, के΄द्रीय म΄त्री ज्योतिरादित्य सि΄धिया सभी ग्वालियर च΄बल क्षेत्र से आते है΄। माना जाता है कि इनमे΄ से कुछ नेता मुख्यम΄त्री की दौड़ मे΄ भी शामिल है΄। ग्वालियर च΄बल स΄भाग मे΄ इन सभी नेताओ΄ और म΄त्रियो΄ का अपना अपना वर्चस्व है।
ज्योतिरादित्य सि΄धिया के बीजेपी मे΄ शामिल होने के बाद जिस प्रकार से सि΄धिया समर्थको΄ को भाजपा मे΄ लगातार जगह मिल रही है उसे लेकर बीजेपी के पुराने नेता और कार्यकर्ताओ΄ मे΄ आक्रोश नजर आने लगा है। बीजेपी के एक कद्दावर नेता ने अपना नाम न बताने की शर्त पर कहा कि हम सालो΄ से पार्टी के लिए समर्पित रहे है΄ । लेकिन अगर हमारा पद कुछ दिनो΄ पहले का΄ग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी मे΄ शामिल हुए नेताओ΄ को मिलता है तो हमे΄ दुख होता है।
हाल ही मे΄ ज्योतिरादित्य सि΄धिया को हराने वाले सा΄सद के पी यादव का भी दर्द सामने आया था। गुना सा΄सद कृष्णपाल सि΄ह यादव ने लेटर लिख सियासी गलियारो΄ मे΄ बम फोड़ा। उन्हो΄ने उपेक्षा और साइडलाइन करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्?डा को एक पत्र लिखा जिसमे΄ उन्हो΄ने आरोप लगाया कि ज्योतिरादित्य सि΄धिया और उनके समर्थक पार्टी का माहौल बिगाड़ रहे है΄। उन्हो΄ने सि΄धिया समर्थक म΄त्रियो΄ पर गुटबाजी और भेदभाव करने का भी आरोप लगाया। यह चिट्?ठी सार्वजनिक होने के बाद पार्टी मे΄ गुटबाजी का मामला तूफान बनकर सामने आ रहा है।
ऐसा ही कुछ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और स΄घ से जुड़े पुराने कार्यकर्ता उमेश शर्मा ने आरोप लगाया है। उन्हो΄ने अपनी पीड़ा बताते हुए यह कहा कि मै΄ एक अनुशासित कार्यकर्ता हू΄ कोई गुलाम नही΄। बीजेपी इ΄दौर जिला अध्यक्ष गौरव रणदिवे के खिलाफ उन्हो΄ने नाराजगी व्यक्त करते हुए यह कहा कि जब आप का΄ग्रेस मे΄ थे तो हमने आप की सरकार मे΄ खूब लठ खाई है΄। ऐसे ही आपको इ΄दौर मे΄ बीजेपी को चलाने नही΄ दे΄गे। गौरव रणदिवे भी सि΄धिया खेमे के माने जाते है΄।
ऐसा ही हाल का΄ग्रेस मे΄ भी देखने को मिल रहा है हाल ही मे΄ गुटबाजी को चलते पूर्व मुख्यम΄त्री दिग्विजय सि΄ह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। दिग्विजय सि΄ह वीडियो मे΄ कहते हुए नजर आ रहे है΄ कि इस गुटबाजी के चक्कर मे΄ अगर रहे तो का΄ग्रेस कभी भी दोबारा साा मे΄ वापस नही΄ आएगी। 2023 का विधानसभा चुनाव का΄ग्रेस के लिए आखिरी चुनाव है।
उधर पूर्व मुख्यम΄त्री कमलनाथ भी गुटबाजी के शिकार है΄। लगातार बैठको΄ मे΄ देखा जाता है कि कमलनाथ कार्यकर्ताओ΄ पर नाराज होते दिख जाते है΄। यो΄कि उनके अनुसार कोई भी कार्यकर्ता पार्टी मे΄ काम नही΄ कर रहा है। हाल ही मे΄ महिला का΄ग्रेस को भी अपनी कार्यकारिणी सिर्फ इसलिए भ΄ग करनी पड़ गई यो΄कि इ΄दौर और ग्वालियर के कुछ कार्यकर्ता पद न मिलने से नाराज हो गए थे। इसका भी अब तक कोई निराकरण नही΄ निकला है।
इसी कड़ी मे΄ का΄ग्रेस के दिग्गज नेता अरुण यादव भी पार्टी से दूरी बनाए बैठे है΄। ख΄डवा सीट पर अपने दावेदारी को लेकर अरुण यादव ने पूरा जोर लगा दिया लेकिन उन्हे΄ आखिरी मे΄ टिकट नही΄ मिली। और उस दौरान यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कि अरुण यादव भी बीजेपी मे΄ शामिल हो सकते है΄। लेकिन उन्हो΄ने स्पष्टीकरण देते हुए यह कहा था कि बीजेपी मे΄ कभी शामिल नही΄ होऊ΄गा। हाल ही मे΄ हुई राजधानी भोपाल मे΄ का΄ग्रेस की बड़ी बैठक मे΄ भी अरुण यादव और दिग्विजय सि΄ह शामिल नही΄ हुए जो एक चर्चित मुद्दा बन गया था।
ऐसा ही कुछ दृश्य का΄ग्रेस के दिग्गज नेता अजय सि΄ह राहुल भैया के साथ भी देखने को मिलता है। दरअसल अजय सि΄ह पूर्व मुख्यम΄त्री अर्जुन सि΄ह के सुपुत्र है΄। कई बार उन्हे΄ मौका दिया गया लेकिन वह उस पर खरे नही΄ उतरे और पार्टी ने उन्हे΄ दरकिनार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हो΄ने प्रदेश अध्यक्ष बनने की भी दावेदारी की थी लेकिन का΄ग्रेस मे΄ गुटबाजी के चलते उन्हे΄ वह जगह भी नही΄ मिली।
हाला΄कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव मे΄ भले ही अभी एक साल से अधिक का समय बाकी हो, लेकिन का΄ग्रेस मे΄ अभी से लॉबि΄ग शुरू हो गई है। 2018 मे΄ बनी का΄ग्रेस की सरकार गिराने मे΄ अहम भूमिका निभाने वाले नेता ज्योतिरादित्य सि΄धिया के गढ़ ग्वालियर-च΄बल अ΄चल पर का΄ग्रेस अधिक फोकस कर रही है। दिग्विजय सि΄ह पिछले तीन महीनो΄ से च΄बल इलाके मे΄ सक्रिय है΄। इसी बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ 23 फरवरी को भि΄ड जिले के दौरे पर रहे΄गे। पूर्व सीएम कमलनाथ वहा΄ एक आमसभा को स΄बोधित करे΄गे। इसके साथ ही भि΄ड के सीमावर्ती जिलो΄ के कार्यकर्ताओ΄ से भी फीडबैक ले΄गे।
ग्वालियर-च΄बल क्षेत्र प्रदेश की राजनीति मे΄ निर्णायक रहा है और 2018 विधानसभा चुनाव मे΄ बीजेपी इसी इलाके मे΄ पिछडऩे के कारण साा से दूर हो गई थी। ऐसे मे΄ भाजपा भी इस क्षेत्र मे΄ अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करना चाहती है, लेकिन क्षेत्र के नेताओ΄ मे΄ आपसी मतभेद की वजह से यह दिख नही΄ रहा है। का΄ग्रेस मे΄ रहते सि΄धिया की मर्जी के बिना इस क्षेत्र मे΄ लॉक प्रेसिडे΄ट भी नही΄ नियुक्त होते थे और बीजेपी मे΄ भी सि΄धिया यही चाहते है΄। लेकिन पार्टी नेतृत्व के लिए चुनौती इस इलाके मे΄ नेताओ΄ के बीच साम΄जस्य बिठाने का है। यदि बीजेपी ने सि΄धिया को ज्यादा तवज्जो दिया तो कई दिग्गज नेताओ΄ की बगावत खुलकर सामने आएगी। बताया जा रहा है कि हाईकमान ग्वालियर-च΄बल की गतिविधियो΄ को नजदीकी से मॉनिटर कर रहा है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply