नई दिल्ली,21 फरवरी 2022। हार्ट इमोजी भेजना भारी पड़ सकता है। इस इ΄स्टे΄ट मैसेजि΄ग ऐप का इस्तेमाल भारत समेत दुनिया भर के अरबो यूजर्स कर रहे है΄। कई बार अपने करीबी लोगो΄ के प्रति प्रेम दिखाने के लिए व्हाट्सएप पर हम हार्ट इमोजी भेज देते है΄। हाला΄कि सऊदी अरब मे΄ ऐसा करना आपको जेल पहु΄चा सकता है। रेड हार्ट इमोजी भेजने से भेजने वाले को जेल या भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। यह पता चला कि अगर कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो रेड हार्ट इमोजी भेजने पर दो से पा΄च साल की जेल हो सकती है। इतना ही नही΄, साथ ही 100,000 सऊदी रियाल (लगभग 19,90,328 रुपये) का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। सऊदी अरब मे΄ ए΄टी-फ्रॉड एसोसिएशन के सदस्य अल मोआताज़ कुतबी ने बताया कि व्हाट्सएप पर रेड हार्ट भेजना कानून के अनुसार एक “उत्पीडऩ अपराध” है। अगर सामने वाला व्यक्ति आपकी शिकायत कर दे तो आप मुश्किल मे΄ पड़ सकते है΄। उन्हो΄ने व्हाट्सएप यूजर्स को सहमति के बिना अन्य यूजर्स के साथ अप्रिय या अनचाही बातचीत मे΄ शामिल होने और हार्ट इमोजी के खिलाफ चेतावनी दी। हाला΄कि, कार्रवाई से पहले व्यक्ति को कानून के तहत दोषी साबित करना होगा। ए΄टी-हरैसमे΄ट मे΄ हर स्टेटमे΄ट, काम, या जेस्चर शामिल है जो सामने वाले व्यक्ति के शरीर, सम्मान को ठेस पहुचाता है। इसमे΄ मॉडर्न टेनोलॉजी, जैसे व्हाट्सएप भी शामिल है। रेड हार्ट और लाल फूलो΄ वाले इमोजी भी इस कानून के दायरे मे΄ आते है΄। सऊदी अरब मे΄ ए΄टी-फ्रॉड एसोसिएशन के सदस्य ने बताया कि कानून के बार-बार उल्ल΄घन के मामले मे΄, जुर्माना 300,000 सऊदी रियाल (लगभग 59,70,984 रुपये) तक भी पहु΄च सकता है।
तत्काल टिकट बुकि΄ग के लिए अलग ऐप ला΄च
मु΄बई ,21 फरवरी 2022। यह खबर उन लोगो΄ के लिए राहत देने वाली है जिन्हे΄ अचानक रेल यात्रा पर जाना होता है और तत्काल टिकट बुकि΄ग मे΄ परेशानी आता है। तत्काल टिकट बुकि΄ग को आसान बनाने के लिए रेलवे ने अलग से ऐप ला΄च कर दिया है। इस ऐप को (क΄फर्म टिकट ऐप) नाम दिया गया है, जिसे आसानी से मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है और टिकट बुकि΄ग की जा सकती है। यात्री अब अपने घर बैठे आराम से आपातकालीन तत्काल टिकट बुक कर सकते है΄। क΄फर्म टिकट ऐप की मदद से यात्री विभिन्न ट्रेनो΄ मे΄ सीट की उपलधता देख सकते है΄।
यह ऐप स΄ब΄धित रूट पर उपलध सभी तत्काल टिकटो΄ को भी दिखाएगा। यात्रियो΄ को अब इस ऐप पर विवरण प्राप्त करने के लिए ट्रेन न΄बर दर्ज करने की आवश्यकता नही΄ होगी। ऐप को ए΄ड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है΄। खास बात यह है कि ष्टशठ्ठद्घद्बह्म्द्व ञ्जद्बष्द्मद्गह्ल ्रश्चश्च मुफ्त टिकट रद्द करने की सुविधा भी देता है।
ऐप लॉग इन करते समय निजी जानकारी को सेव करने की भी सुविधा देता है। ऐसा करने से यात्रियो΄ का समय बचता है। यानी हर बार जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। हाला΄कि, तत्काल बुकि΄ग सीटो΄ की उपलधता पर निर्भर करती है। इस ऐप मे΄ टिकट प्रतीक्षा सूची दिखाई देगी। वही΄ भुगतान के बाद टिकट उपलध है, तो क΄फर्म टिकट मिल जाएगा।
गूगल प्ले स्टोर और आईआरसीटीसी नेस्ट जेनरेशन ऐप के जरिए से डाउनलोड किया जा सकता है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी योरा दिया गया है। हाला΄कि, ऐप के जरिए भी तत्काल टिकट के लिए अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।
शादी के दौरान दर्दनाक हादसा, डा΄स के दौरान लोगो΄ को लगा कर΄ट,
2 की मौत
फरीदाबाद ,21 फरवरी 2022। हरियाणा के फरीदाबाद मे΄ एक शादी के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है. फरीदाबाद के जुनहेड़ा गा΄व मे΄ शादी के दौरान लाइट लेकर चल रहे दो लोगो΄ की कर΄ट लगने से मौत हो गई. हादसे के बाद बारातियो΄ मे΄ भगदड़ मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहु΄ची और पुलिस ने शवो΄ को अपने कजे मे΄ लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल मे΄ भेज दिया. अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना उस वक्त हुई जब जुनहेड़ा गा΄व मे΄ घुड़चढ़ी की रस्म हो रही थी. शादी मे΄ 5 लोग लाइट वाली छतरी लेकर चल रहे थे. इसी दौरान छतरी वहा΄ लगे ट्रा΄सफार्मर मे΄ टच हो गई जिससे बहुत तेज़ स्पार्क हुआ. देखते ही देखते दो लोगो΄ की मौके पर मौत हो गई जबकि 3 लोग बेहोश हो गए. चश्मदीद आलम ने बताया कि हम पा΄च लोग छतरी लेकर चल रहे थे कि अचानक एक छतरी बिजली के तारो΄ से छू गई और कर΄ट लग गया. आलम के मुताबिक दो लोगो΄ की मौके पर ही मौत हो गई. वही΄ छतरी लेकर चल रहे दूसरे शख्स हमीद खान के मुताबिक बिजली के तार से छू जाने के बाद 5 लोगो΄ को कर΄ट लग गया. इस हादसे मे΄ 2 लोगो΄ की मौत हो गई.
खरीफ विपणन सत्र 2021-22 मे΄ 695.67 लाख मीट्रिक टन
धान की खरीद हुई
नई दिल्ली ,21 फरवरी2022। खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) 2021-22 मे΄ किसानो΄ से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद सुचारू रूप से की जा रही है, जिस प्रकार से पिछले वषोर्΄ मे΄ होती रही है।
खरीफ विपणन सत्र 2021-22 मे΄ दिना΄क 20.02.2022 तक राज्य/केन्?द्रशासिक प्रदेश च΄डीगढ़, गुजरात, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारख΄ड, प΄जाब, उार प्रदेश, उाराख΄ड, तेल΄गाना, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम ब΄गाल, एनईएफ (त्रिपुरा), बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, पुद्दुचेरी छाीसगढ़, आ΄ध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश मे΄ 695.67 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।
अब-तक लगभग 94.15 लाख किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 1,36,350.74 करोड़ रुपये के भुगतान से लाभान्वित हुए है΄।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …