जशपुर, 20 फरवरी 2022। जर्मन शैफर्ड नस्ल के कुो का पिल्ला देने का झा΄सा देकर शातिर ने पत्थलगा΄व निवासी युवा व्यवसायी को अपना शिकार बना लिया. किश्तो΄ मे΄ 44 हजार रुपए भुगतान करने के बाद भी जब कुो का पिल्ला नही΄ मिला तो व्यापारी को ठगी का अहसास हुआ. पीडि़त की शिकायत पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जा΄च मे΄ जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, पत्थलगा΄व निवासी नितेश सि΄घल की राजस्थान के झोटवाड़ा आर्मीके΄ट निवासी जोरा सि΄ह से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी. चैटि΄ग के दौरान जोरसि΄ह ने नितेश सि΄घल को जर्मन शैफर्ड नस्ल के कुो का पिल्ला देने की बात कही और 4500 रुपए मे΄ सौदा तय हुआ. इसके बाद पीडि़त से ठगी का सिलसिला शुरु हुआ, सबसे पहले पीडि़त से 1 हजार रुपये एडवा΄स के तौर पर लिया गया और फिर उससे लगातार अलग-अलग खातो΄ मे΄ 44044 रुपए ट्रा΄सफर कराए लिए.
पीडि़त युवक को कुो के पिल्ले की डिलीवरी के बाद 39544 रुपये वापस देने की बात कही गयी. ठग ने खुद को आर्मी मे΄ सूबेदार बताया था, जिसकी वजह से युवक ने उसपर आसानी से भरोसा कर लिया और उसके कहे अनुसार लगातार ऑनलाइन पैसा ट्रा΄सफर करता रहा. लेकिन तय समय से अधिक का वक्त बीत जाने के बावजूद भी उसे कुो के पिल्ले की डिलीवरी नही΄ मिली तो ठगी का अहसास हुआ और उसने मामले की शिकायत पत्थलगा΄व थाने मे΄ की.
