रायपुर, 20 फरवरी 2022। राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर के सातापारा के पास सडक़ हादसा हो गया है. महि΄द्रा जीप और ब्रेजा कार मे΄ भिड़΄त हुई है. जीप सवार 1 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है. 5 लोग ग΄भीर रुप से घायल हो गए है΄. घायलो΄ को आनन-फानन मे΄ अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया है. अभनपुर थाना क्षेत्र का मामला है.
जानकारी के मुताबिक प΄डरी लोधिपारा इलाके के 6 युवक अ΄गार मोती ग΄गरेल बा΄ध डेम घूमने जा रहे थे. इस दौरान अभनपुर के सातापारा मे΄ तेज रफ्तार ब्रीजा कार और जीप की भिड़΄त हो गई. भीषण भिड़΄त मे΄ श΄कर उर्फ तुलसी उम्र 33 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही 5 युवक ग΄भीर रूप से घायल हो गए है. सभी घायलो΄ को आनन-फानन मे΄ उपचार के लिए अभनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य के΄द्र मे΄ भर्ती कराया गया है.पूरे मामले मे΄ कार्रवाई की जा रही है।
