महासमु΄द@चौक मे΄ ट्रैफि क पुलिस नही΄,नियमो΄ का हो रहा उल्ल΄घन

Share


महासमु΄द, 20 फरवरी 2022।
सडक़ दुर्घटना मे΄ कमी लाने, तेज रफ्तार वाहनो΄ को निय΄त्रित करने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गरूवार को शहर के अ΄बेडकर चौक, नेहरू चौक और बरो΄डा चौक मे΄ ट्रैफिक सिग्नल का शुभारम्भ हुआ। पहले दिन उक्त सभी चौक पर ट्रैफिक जनाव तैनात रहे और वाहन चालको΄ को निय΄त्रित करते दिखाई दिए और राजमार्ग की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही लेकिन शुक्रवार और आज शनिवार दोपहर एक बजे तक कोई ट्रैफिक का सिपाही इन चौक पर दिखाई नही΄ दिया। जिसका परिणाम यह देखने को मिल रहा है कि जिन वाहन चालको΄ को ट्रैफिक जानकारी है या जो नियमो΄ को मानते है΄ वे तो सिग्नल के इशारे पर चलते रहे पर अधिका΄श वाहन चालक इसकी अनदेखी करते दिखाई दिए जिससे दुर्घटना की आश΄का बनी रहती है। लोगो΄ का कहना है कि व्यवस्था सुधार के लिए चौक पर ट्रैफिक जवान का रहना जरुरी है जिससे लोगो΄ को ट्रैफिक नियमो΄ की जानकारी होगी और यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलेगी, प्रत्येक चौक के आस-पास सडक़ पर अवैध कजा कर व्यवसाय करने वालो΄ पर कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही सडक़ मे΄ साइड माकिर्΄ग और जेब्रा क्रासि΄ग बनानी चाहिए।


Share

Check Also

नई दिल्ली@वक्फ संशोधन विधेयक का देश में विरोध

Share संसद से पास वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन कहीं …

Leave a Reply