अम्बिकापुर@अस्पताल में स्थापित होगा हाईटेक लैब,दिल्ली की टीम ने किया निरीक्षण

Share

टीम ने रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव के साथ किया निरीक्षण

अम्बिकापुर,20 फरवरी 2022(घटती घटना)। अटलांटा, अमेरिका की संस्था सीडीसीए जो छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर हाईटेक लैब बनाने में मदद कर रही है। इस अमेरिकी संस्था की दिल्ली टीम ने सरगुजा दौरा कर यहां पर लैब स्थापना हेतु हॉस्पिटल में जरूरी जगह एवं अन्य संसाधनों की जानकारी ली। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी है। यह संस्था छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बेहतर एवं सुविधाजनक हाईटेक लैब स्थापना को लेकर कार्य कर रही है। सरगुजा में भी रायपुर के हमर लैब के तर्ज पर लैब की स्थापना जिला अस्पताल में होनी है, साथ ही 4 छोटे लेबल के लैब धौरपुर, सीतापुर, उदयपुर एवं लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किए जाएंगे जिसे लेकर 4 सदस्यीय टीम ने सरगुजा का दौरा किया। जिला अस्पताल अम्बिकापुर में लैब की स्थापना हेतु टीम ने रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव के साथ मौके का निरीक्षण किया। आने वाले 2 महीनों के अंदर लैब निर्माण हेतु आवश्यक कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। नवीन निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में भी लैब स्थापना हेतु टीम मार्गदर्शन देगी, इस संबंध में 4 सदस्यीय टीम ने निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी एवं फर्म के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की। हाईटेक लैब की स्थापना सरगुजा संभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी, इस दौरान 4 सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से भी निवास तपस्या में मुलाकात की एवं जिले में स्थापित होने वाले हाईटैक लैब के संबंध में आवश्यक चर्चा की।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply