सिरसा@छापेमारी करने पहु΄ची थी पुलिस, महिलाओ΄ ने कर दिया हमला, एफआईआर दर्ज

Share


सिरसा, 20 फरवरी 2022। हरियाणा के सिरसा मे΄ अवैध रूप से शराब तैयार किए जाने की सूचना पर सदर थाना पुलिस फरवाई΄ गा΄व की ढाणी मे΄ छापेमारी करने पहु΄ची. इस दौरान लोगो΄ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. सदर थाना पुलिस ने पिता-पुत्र व पा΄च महिलाओ΄ के खिलाफ सरकारी कार्य मे΄ बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने, हाथापाई करने व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मौके से 90 लीटर लहान भी बरामद किया.
सदर थाना प्रभारी ईश्वर सि΄ह ने बताया कि पुलिस टीम फरवाई कला΄ के बस स्टै΄ड पर मौजूद थी. इस दौरान सूचना मिली कि कुलव΄त सि΄ह ढाणी मे΄ अवैध तरीके से शराब बन रही है. यहा΄ से अवैध शराब व लहान बरामद हो सकती है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहु΄ची तो गड्ढे मे΄ पॉलीथिन मे΄ लहान रखा मिला. यहा΄ प्लास्टिक के गेलन मे΄ भी लहान बरामद हुआ. मौके से कुल 90 लीटर लहान बरामद किया गया.
पुलिस कर रही आरोपियो΄ की तलाश
पुलिस ने यहा΄ से आरोपी कुलव΄त को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की. इसके बाद कुलव΄त का बेटा म΄गल सि΄ह व चार-पा΄च महिलाए΄ हाथ मे΄ ड΄डे लेकर मौके पर पहु΄च गई΄. सभी ने पुलिस कर्मियो΄ से हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान कुलव΄त मौके से भाग गया. वही΄ सभी हमलावर पुलिस कर्मियो΄ को धमकी देते हुए भाग गए. सदर थाना सिरसा के प्रभारी ईश्वर सि΄ह ने कहा कि पुलिस ने सदर थाने मे΄ आरोपियो΄ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियो΄ की तलाश की जा रही है.
बीजेपी नेता की हत्या,
कार्यकर्ताओ΄ मे΄ आक्रोश
हाथरस, 20 फरवरी 2022।
हाथरस मे΄ भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि अपराधियो΄ ने पोलि΄ग बूथ के पास भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की वारदात को अ΄जाम दिया. फिलहाल, हत्या का कारण सामने नही΄ आ पाया है. भाजपा के मृत कार्यकर्ता की पहचान 25 साल के कृष्णा यादव के रूप मे΄ हुई है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस जा΄च पड़ताल मे΄ जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, सिक΄दर राव विधानसभा क्षेत्र के गौसग΄ज मोहल्ला मे΄ भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की वारदात को अ΄जाम दिया गया है. जीएस हि΄दू इ΄टर कॉलेज के पास कृष्णा यादव का घर है जहा΄ पास मे΄ ही मतदान के΄द्र भी बनाया गया है. कृष्णा घर के अ΄दर मृत पाया गया.
छलावे से मुक्ति के लिये साा का सुखद परिवर्तन जरूरी : मायावती
लखनऊ, 20 फरवरी 2022।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उार प्रदेश मे΄ विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिये रविवार को हो रहे मतदान मे΄ मतदाताओ΄ से बढ़ चढक़र हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा है कि अनवरत छलावे से मुक्ति के लिये साा का सुखद परिवर्तन जरूरी है। मायावती ने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी अपने स΄देश मे΄ कहा, यूपी के 16 जि़लो΄ की 59 विधानसभा सीटो΄ पर आज तीसरे चरण के मतदान मे΄ सभी बढ़ चढक़र अपना वोट जरूर डाले΄ तथा अपने वोट से अपना उद्धार खुद करे΄। साथ ही, विरोधी दलो΄ के हर प्रकार के छद्म व अनवरत छलावे से मुक्ति के लिए यूपी मे΄ साा का सुखद परिवर्तन भी जरूरी है।
उन्हो΄ने कहा, यूपी के ख़ासकर गऱीबो΄ को और गऱीब बनाने वाली इनकी ग़लत नीतियो΄ पर अब और ज़्यादा भरोसा करने के बजाय वादा निभाने वाली बीएसपी पर ही पूर्ण भरोसा का सही विकल्प है। अपने आत्म-सम्मान के साथ शान्ति से जीने के लिए मामूली रोजी-रोजग़ार भी नही΄ उपलध करा पाना भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विफलता, बल्कि जो रोजग़ार थे वे भी अधिका΄श छिन गए है΄। सबसे पहले रोजी-रोटी की जि़म्मेदारी, यही वक्त की सबसे बड़ी माँग है।
उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण मे΄ बृज क्षेत्र के पा΄च जिलो΄ फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, एटा और कासग΄ज की 19, अवध क्षेत्र के कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज और इटावा जिले की 27 तथा बु΄देलख΄ड के पा΄च जिलो΄ झा΄सी, जालौन, ललितपुर, महोबा और हमीरपुर की 13 सीटो΄ पर मतदान हो रहा है। इस चरण मे΄ 2.16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 97 महिला प्रत्याशियो΄ सहित 627 प्रत्याशियो΄ के भाग्य का फैसला करे΄गे।
जालौन जिले मे΄ कुछ बूथ पर ईवीएम मे΄ गड़बड़ी के चलते देर से शुरु हुआ मतदान
उरई ,20 फरवरी 2022।
उार प्रदेश मे΄ विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान वाले जालौन जिले मे΄ एक दो स्थानो΄ पर ईवीएम मे΄ गड़बड़ी की शिकायते΄ मिलने पर देर से मतदान शुरु हो सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार जालौन जिले की कालपी विधानसभा सीट पर आटा के अकोढ़ी मे΄ सुबबह सात बजे मतदान शुरु होने पर एक ईवीएम ना चलने की सूचना मिली है। जबकि उरई जालौन विधानसभा क्षेत्र मे΄ गुढ़ा गा΄व के बूथ स΄ख्या 470 मे΄ ईवीएम खराब होने के कारण नौ बजे तक मतदान शुरु नही΄ हो सका। उरई जालौन सीट पर ही पहाडग़ा΄व मे΄ करीब 50 मिनट बाद मशीन चालू हो पाने के कारण देर से मतदान शुरु हो सका।
इस सीट पर कस्बा कोटरा मे΄ ईवीएम मशीन खराब होने के कारण कुछ समय के लिये मतदान रोकना पड़ा। जिला निर्वाचन कार्यालय ने ईवीएम मे΄ शिकायतो΄ वाले बूथ पर मशीन बदलकर मतदान सुचारु कराने का भरोसा दिलाया है।


Share

Check Also

जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले

Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …

Leave a Reply