मनेंद्रगढ़@बी एड कॉलेज की छात्र अध्यापिकाओं ने छात्राओ को दी विषयगत बुनियादी जानकारी

Share


मनेंद्रगढ़ 19 फरवरी 2022 (घटती घटना) शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग में छात्राओं के विविध विषयों की शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए समर्पित डॉ आर एन एस महाविद्यालय ( बी एड) की छात्र अध्यापिकाओं ने विद्यालय के शैक्षणिक प्रक्रियाओं कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया ।लगभग 2 महीने से अधिक उस समय तक छात्र अध्यापिकाओ ने स्कूली छात्राओं के शैक्षिक सुधार का विशिष्ट कार्य किया ।
. द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापिका सुश्री प्रियंका जायसवाल ने छात्राओं के शिक्षण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया की मेरे जीव विज्ञान विषय की छात्राओं ने काफी शैक्षिक प्रगति की है। कोविड-19 के कारण विद्यालय में में भौतिक रूप से न आने के कारण जो नुकसान विद्यार्थियों को हुआ था उसकी पूरी भरपाई प्राचार्य के निर्देशन में एवं शिक्षकों के सहयोग से मैंने किया । प्रशिक्षण के दौरान मैंने छात्राओं को पढ़ाने का विशेष अनुभव प्राप्त किया। छात्र अध्यापिका शिवा बानो ने कहा कि मेरा प्रशिक्षण 2 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था ,लगभग ढाई महीने में मेरे लिए इस विद्यालय में अध्यापन कार्य मुझे एक सफल अध्यापिका बनाने में काफी सार्थक सिद्ध होगा । द्वितीय वर्ष की छात्र अध्यापिका मोनल सिंह ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपने अध्यापन का अनुभव बताते हुए कहा कि- मुझे कक्षा नवमी में विज्ञान विषय दिया गया था मैंने बच्चों को विज्ञान की बेसिक जानकारी देने में और ब्लैक बोर्ड वर्क एवं होमवर्क देने में कोई कमी नहीं की। आज वे छात्राएं अनुशासन के साथ अपने विज्ञान विषय में दक्ष नजर आ रही हैं। अपने शैक्षणिक अनुभव को साझा करते हुए कुमारी अर्चना चौहथा ने समय की महत्ता एवं अनुशासन की चर्चा करते हुए अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने छात्राओं से मित्रवत व्यवहार कर उनके पाठ्यक्रम की समस्याओं का समाधान करने में काफी मेहनत की । विद्यालय में परीक्षार्थी के रूप में स्कूल प्रशिक्षण लेने वाली रितिका मिंज ने कहा -जिन स्कूली छात्राओं की पाठ्यक्रम से संबंधित समस्याएं सामने आई उनको आनंददायी तरीके से पढ़ाना, मेरा एक अच्छा अनुभव रहा । अध्यापिका अर्चना अर्चना ने कहा कि-छात्रों को सीखने के लिए प्रेरित करना और उन्हें पाठ्यक्रम की संपूर्ण जानकारी देना एक सफल शिक्षक का दायित्व होता है और मैंने अपने अनुभव के साथ इस दायित्व का निर्वहन किया !डॉ आर एन एस महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ की छात्र अध्यापिका सविता राय ने कहा कि कक्षा ग्यारहवीं में रसायन एवं कक्षा दसवीं में गणित विषय पढ़ाते हुए मुझे काफी कुछ सीखने को मिला! विद्यालय के छात्राओं में अच्छा अनुशासन देखने को मिला यहां के शिक्षक भी सहयोगी लगे! जिससे मेरा काम और आसान हुआ !यहां पर हमने पढ़ाई और पाठ्यक्रम के साथ एक मित्रवत वातावरण में काम किया जो मेरे लिए अविस्मरणीय है !बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी ज्योति राय ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग में प्रशिक्षण के संबंध में कहा मैंने गणित विषय को पढ़ाया । गणित विषय के प्रति बच्चों में रुचि दिखाई दी और वे गणित विषय के प्रति भी उत्सुक दिखाई दिए ।मुझे प्रसन्नता है कि बच्चों को मैं 2 माह से अधिक अपनी क्षमता के अनुसार उनको विषयगत जानकारी दे सकी। विद्यालय के प्राचार्य ने छात्र अध्यापिकाओ के अनुशासन एवं विषय गत जानकारी के संबंध में कहा कि – विद्यालय में प्रशिक्षण के तौर पर समस्त छात्राध्यापिका का बच्चों के प्रति स्नेहिल व्यवहार था एवं इनके वरिष्ठ शिक्षकों के संपर्क में आने से छात्राओ एवं प्रशिक्षण के तौर पर अध्यापन के लिए अध्यापन अवधि में छात्र अध्यापिका ओं को भी काफी लाभ हुआ है एवं इनके अपने विषय एवं पाठ्यक्रम की समझ भी बढ़ी है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply