-राजेंद्र कुमार शर्मा-
खडग़वां, 19 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। रानीअटारी के एस ई सी एल चिरमिरी क्षेत्र के खदानों से ओ वरलोड कोयले का परिवहन तिरपाल से ढंके बिना किया जा रहा है एस ई सी एल में नियमानुसार जब कोयला परिवहन करने का टेंडर होता है तो निदेश में स्पष्ट लिखा होता है कि कोयला का परिवहन तिरपाल से ढककर ही करना है ओवरलोड नहीं परिवहन नहीं किया जाना है कोयला परिवहन में लगे वाहनों को तिरपाल से नहीं ढकें जाने से धूल डस्ट से सडक़ों पर चलने वाले एवं सडक़ किनारे के रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो डस्ट से लोग सांस समेत अन्य बिमारीओ से ग्रसित हो सकते हैं।
