बिलासपुर@महिला ने की 9 लाख की ठगी,आईजी से शिकायत

Share


बिलासपुर, 19 फरवरी 2022।
राजे΄द्र नगर मे΄ रहने वाली महिला ने पड़ोस मे΄ रहने वाली गृहणी को दूसरे की जमीन दिखाकर नौ लाख 50 हजार रूपए की धोखाधड़ी कर ली। धोखाधड़ी की जानकारी होने के बाद पीडि़त ने अपने स्र्पये वापस मा΄गे तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। महिला ने इसकी शिकायत आइजी कार्यालय मे΄ जनदर्शन के दौरान की। आइजी के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जा΄च शुरू कर दी है। सिविल लाइन क्षेत्र के राजे΄द्र नगर मे΄ रहने वाली अनुराधा शर्मा गृहणी है΄।
उन्हो΄ने म΄गलवार को आइजी रतनलाल डा΄गी के समक्ष जनदर्शन मे΄ उपस्थित होकर धोखाधड़ी की शिकायत की। पीडि़त ने बताया कि उनके पड़ोस मे΄ रहने वाल किरण गुप्ता से जान पहचान है। इसका फायदा उठाते हुए किरण ने उन्हे΄ बताया कि रतनपुर क्षेत्र के कर्रा मे΄ उनकी पैतृक भूमि है। स्र्पये की जरूरत होने पर किरण जमीन बेचने की बात कही। इस पर भरोसा करते हुए अनुराधा और उनके पति राकेश शर्मा जमीन देखकर नौ लाख स्र्पये मे΄ जमीन का सौदा कर लिया। सौदे के दौरान उन्हो΄ने किरण को सात लाख स्र्पये दिए। बाद मे΄ उसने अलग-अलग बहानो΄ से दो लाख 50 हजार स्र्पये और ले लिए।
सौदे के मुताबिक दो माह मे΄ रजिस्ट्री नही΄ होने पर उन्हो΄ने किरण को जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए कहा। इस पर वह टालमटोल करने लगी। धोखाधड़ी की आश΄का पर उन्हो΄ने राजस्व कार्यालय से जमीन के दस्तावेज निकलवाए। इसमे΄ जमीन किसी और महिला के नाम पर थी। उन्हो΄ने इसकी जानकारी किरण को देकर पूछताछ की। इस पर वह अनुराधा को गुमराह करने लगी। स्र्पये वापस मा΄गने पर वह अनुराधा को जान से मारने की धमकी देने लगी। शिकायत पर जा΄च के बाद सिविल लाइन ने किरण गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया है।


Share

Check Also

बिलासपुर@जाति प्रमाण-पत्र रद्द करने का आदेश निरस्त किया हाईकोर्ट ने

Share बिलासपुर,23 नवम्बर 2024 (ए)। उच्चस्तरीय जाति सत्यापन समिति द्वारा एक मामले में याचिकाकर्ता का …

Leave a Reply