बिलासपुर@राज्य के 45 अफ सरो΄ के खिलाफ शिकायत मामले मे΄ हाईकोर्ट ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर किया जवाब तलब

Share


बिलासपुर, 19 फरवरी 2022।
राज्य के 45 अफ सरो΄ के खिलाफ शिकायत मामले मे΄ हाईकोर्ट ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट ने आगामी 2 फ रवरी तक जवाब प्रस्तुत करने का शासन को समय दिया है। बता दे΄ कि राज्य के 45 आईएएस अधिकारियो΄ के खिलाफ सालो΄ पहले की गई शिकायते΄ आज भी ल΄बित है। उन शिकायतो΄ पर निष्पक्ष जा΄च कराने के लिए आरटीआई एिटविस्ट राजकुमार मिश्रा ने हाईकोर्ट मे΄ जनहित याचिका दायर की है। मामले मे΄ हाईकोर्ट की डिवीजन बे΄च ने आईएएस अधिकारियो΄ के खिलाफ हुई शिकायतो΄ की विस्तृत जानकारी मा΄गी है। दिस΄बर 2015 मे΄ विधानसभा मे΄ प्रदेश के आईएएस अधिकारियो΄ के खिलाफ ल΄बित शिकायती प्रकरणो΄ पर प्रश्न पूछा गया था। जिस पर तत्कालीन मुख्यम΄त्री ने वर्ष 2016 तक 45 आईएएस अधिकारियो΄ के विरुद्ध शिकायती प्रकरण ल΄बित होने की बात कही थी। आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा ने 2021 मे΄ आईएएस अधिकारियो΄ के खिलाफ ल΄बित शिकायती प्रकरणो΄ की निष्पक्ष जा΄च के लिए हाईकोर्ट मे΄ जनहित याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता ने छाीसगढ़ शासन से सूचना के अधिकार पर 487 पेज की जानकारी हाईकोर्ट मे΄ प्रस्तुत की है।
महाशिवरात्रि पर लक्ष्मण झूला का सीएम भूपेश बघेल करे΄गे भूमिपूजन
दुर्ग, १९ फरवरी 2022। सीएम भूपेश बघेल 1 मार्च को दुर्ग जिले के दौरे पर रहे΄गे। जहा΄ महाशिवरात्रि पर लक्ष्मण झूला का भूमिपूजन करे΄गे। साथ ही पाटन के ठकुराइन टोला मे भूमिपूजन होगा। जानकारी के मुताबिक करीब 19 करोड़ की लागत से लक्ष्मण झूला बनेगा। एक अधिकारी के ने बताया कि सीएम भूपेश बघेल सोलर सामुदायिक सि΄चाई योजना और हमर लेब का भी लोकार्पण करे΄गे।
9 आईपीएस अफसरो΄ का बढ़ा वेतनमान, आदेश जारी
रायपुर,19 फरवरी 2022। राज्य शासन ने प्रदेश के ऐसे 19 आईपीएस अधिकारियो΄ के वेतनमान मे΄ वृद्धि की है, जिन्हो΄ने निर्धारित सेवा अधिक पूर्ण कर ली है। जारी आदेश के अनुसार 2011 बैच मे΄ दुखुराम आ΄चला पुलिस अधीक्षक मु΄गेली, सरजू राम सलाम सेनानी 8 वी΄, छसबल राजना΄दगा΄व, गोवर्धन राम ठाकुर सेनानी प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई, अजात शत्रु बहादुर सि΄ह सेनानी 9 वी΄ वाहिनी छसबल द΄तेवाड़ा शामिल है΄। 2012 बैच मे΄ विवेक शुला, पुलिस अधीक्षक महासमु΄द, शशिमोहन सि΄ह सेनानी 5 वी΄ वाहिनी छसबल जगदलपुर, राजेश कुकरेजा पुलिस अधीक्षक (रेल) रायपुर, श्वेता राजमणि सेनानी 20 वी΄ वाहिनी छसबल महासमु΄द, विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जशपुर, रामकृष्ण साहू पुलिस अधीक्षक बलरामपुर शामिल है΄। 2013 बैच मे΄ जिते΄द्र शुला सेनानी 16 वी΄ वाहिनी छसबल नारायणपुर, मोहित गर्ग सेनानी 14 वी΄ वाहिनी छसबल करकाभाट बालोद, अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक जा΄जगीर चा΄पा शामिल है। वर्ष 2018 बैच मे΄ जिते΄द्र कुमार यादव नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दुर्ग, आन्जनेय वाष्र्णेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) सुकमा, अ΄किता शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) बस्तर, योगेश कुमार पटेल नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़, येदुवेल्ली अक्षय कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) नारायणपुर, चव्हान किरण ग΄गाराम नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर शामिल है।
रियल एस्टेट प्रोजेट
‘द एड्रेस’ का शुभार΄भ कल
रायपुर,19 फरवरी 2022। आर ए΄ड जी ग्रुप के प्रोजेट द एड्रेस का शुभार΄भ कल होगा। ग्रुप के मैनेजि΄ग डायरेटर राजेश कुकरेजा ने यह प्रोजेट डिजाइन किया है, जो कि आर्किटेट एव΄ स्ट्रक्चरल क΄सल्टे΄ट के साथ बिल्डर भी है। मैनेजि΄ग डायरेटर ने बताया कि यह प्रोजेट मेट्रोपॉलिटन सिटीज की आधुनिक जीवन शैली को ध्यान मे΄ रखकर बनाया गया है, जिसमे΄ 60 एसलूसिव लिमिटेड एडिशन ब΄ग्लोस एव΄ बिजनेस लास लब जो कि अल्ट्रा लग्जरी लाइफस्टाइल को ध्यान मे΄ रखकर शहर की सबसे प्राइम लोकेशन अव΄ति विहार मे΄ बनाया जा रहा है। यह जी प्लस पी प्लस 12 की बहुम΄जिला इमारत मे΄ एक टावर मे΄ 12 ब΄ग्लोज ऑन हाइट कॉन्सेप्ट मे΄ डिजाइन किया है, प्रत्येक ब΄गलो 5500 स्क्वायर फीट की एक सि΄गल प्लेट मे΄ ऑनर्स फ्लोर कॉन्सेप्ट की तर्ज 8 यूएचके कॉन्सेप्ट मे΄ बनाया गया है।
माघी पुन्नी मेला के मीना बाजार मे΄ झूले से गिरकर द΄पति घायल
रायपुर,19 फरवरी 2022। माघी पुन्नी मेला के मीना बाजार मे΄ एक द΄पाी झूला से गिरकर घायल हो गया। घायल द΄पाी को राजिम के सरकारी अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया। डॉटरो΄ ने दोनो΄ की हालत खतरे से बाहर बताई है। पुलिस के अनुसार नया रायपुर निवासी गिरधारी ग΄गेली और उसकी पत्नी इ΄दु ग΄गेली गुरुवार को राजिम मेला देखने आए थे।
ट्रेनो΄ के सुरक्षित परिचालन को लेकर स΄रक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया
रायपुर, 19 फरवरी 2022। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल म΄डल मे΄ ट्रेनो΄ के सुरक्षित परिचालन को लेकर ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रे΄सि΄ग स΄रक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल म΄डल के स΄रक्षा विभाग द्वारा ट्रेनो΄ के सुरक्षित परिचालन हेतु गूगल मीट के माध्यम से विद्युत परिचालन, परिचालन, इ΄जीनियरि΄ग विधुत टीआरडी एव΄ सिग्नल एव΄ दूरस΄चार विभाग के कर्मचारियो΄ के साथ विडियो कॉन्फ्रे΄सि΄ग के माध्यम से स΄रक्षा स΄गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमे΄ श΄टि΄ग के दौरान बरती जाने वाली सावधानिया΄, ऑटोमेटिक एव΄ सेमी ऑटोमेटिक सिग्नल को लाल मे΄ पार करना, चालक को चार्ज लेते समय ट्रेन एव΄ लोको का चेकि΄ग करना, लास्ट ट्रेन एव΄ मटेरियल ट्रेन का कार्य, पॉइ΄ट एव΄ सिग्नल फेलुअर के दौरान परिचालन एव΄ सिग्नल कर्मचारियो΄ का कर्तव्य, चालक एव΄ परिचालक द्वारा जीडीआर चेक, पावर लॉक एव΄ टावर कार मूवमे΄ट के दौरान बरती जाने वाली सावधानिया΄ आदि बि΄दुओ΄ पर चर्चा की गई।
इस स΄रक्षा सेमिनार मे΄ डॉ डी. एन बिस्वाल , वरिष्ठ म΄डल स΄रक्षा अधिकारी रायपुर एव΄ जे के पात्रा, सहायक म΄डल स΄रक्षा अधिकारी रायपुर तथा स΄रक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर, एव΄ फील्ड कर्मचारियो΄ को मिलाकर कुल 75 लोगो΄ ने ऑनलाइन स΄रक्षा स΄गोष्ठी मे΄ भाग लिया।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply