रा΄ची@ झारख΄ड सरकार मे΄ साझीदार का΄ग्रेस भविष्य की भूमिका तय करने के लिए 20 से 23 तक करेगी म΄थन,राहुल गा΄धी ऑनलाइन जुड़े΄गे

Share


रा΄ची, 19 फरवरी 2022।
झारख΄ड की सरकार मे΄ साझीदार का΄ग्रेस अपनी भूमिका और भविष्य के रास्ते नए सिरे से तय करने की कवायद मे΄ जुटी है। इस मकसद से प्रदेश का΄ग्रेस का तीन दिवसीय चि΄तन शिविर गिरिडीह जिले के पारसनाथ जैन तीर्थ क्षेत्र मे΄ 20 फरवरी से शुरू हो रहा है। शिविर के उद्घाटन सत्र मे΄ पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गा΄धी ऑनलाइन जुड़े΄गे। का΄ग्रेसी इसे लेकर उत्साहित है। कम से कम बीते दस वषोर्΄ के दौरान का΄ग्रेस पहली बार ऐसा शिविर आयोजित कर रही है। इसमे΄ प्रदेश के चुनि΄दे 150 डेलीगेट्स शिरकत करे΄गे। झारख΄ड का΄ग्रेस के प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पा΄डेय ने राष्ट्रीय नेतृत्व और स्थानीय नेताओ΄-कार्यकर्ताओ΄ से विचार-विमर्श के बाद शिविर की पूरी रूपरेखा तैयार की है।
अविनाश पा΄डेय ने बताया कि झारख΄ड मे΄ पार्टी के घोषणा पत्र पर किस हद तक काम हुआ है और जनता से किये गये वादो΄ को धरातल पर प्रभावी तरीके से उतारने मे΄ आगे जिन चुनौतियो΄ से जूझना है, उनपर म΄थन होगा। जाहिर है, राहुल गा΄धी का मार्गदर्शन इसमे΄ सबसे अहम होगा। वह पार्टी के डेलीगेट्स से सीधा स΄वाद करे΄गे। पार्टी की नीतियो΄ और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दो΄ पर परिचर्चा के लिए चि΄तन शिविर मे΄ शिक्षाविदो΄ को भी आम΄त्रित किया गया है। शिविर के दौरान सात अलग-अलग सत्र हो΄गे।
झारख΄ड मे΄ सरकार के साथ साझीदारी मे΄ कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का मुद्दा हाल के दिनो΄ मे΄ प्रमुखता के साथ उठा है। चि΄तन शिविर मे΄ इसपर पार्टी अपना स्टै΄ड तय करेगी। राज्य की स्थानीय नीति और भाषा से जुड़े मसले पर पार्टी अब तक साफ स्टै΄ड तय नही΄ कर पाई है। झारख΄ड प्रदेश का΄ग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ब΄धु तिर्की का कहना है कि शिविर मे΄ म΄थन के बाद ऐसे मुद्दो΄ पर एक ठोस राय बनेगी, यही उम्मीद है।
प्रदेश का΄ग्रेस प्रभारी अविनाश पा΄डेय ने कहा है कि झारख΄ड राज्य की स्थापना से पहले का΄ग्रेस ने आदिवासी समुदाय तथा स्थानीय लोगो΄ के साथ-साथ इस क्षेत्र मे΄ रह रहे अन्य लोगो΄ के लिए विकास योजनाओ΄ की नी΄व रखी थी। झारख΄ड मे΄ सबसे अधिक समय तक साा मे΄ रहने वाली भाजपा ने यहा΄ के स΄साधनो΄ का शर्मनाक तरीके से दुरुपयोग किया। इसी वजह से राज्य मे΄ विकास का वातावरण तैयार नही΄ हो सका और न ही विकास के लिए प्राथमिकताए΄ तय हो पाई। एक ही समय मे΄ गठित हुए छाीसगढ़, उाराख΄ड और झारख΄ड मे΄ जब भी का΄ग्रेस की सरकारो΄ और मुख्यम΄त्रियो΄ को मौका मिला, उन्हो΄ने विकास की मजबूत रूपरेखा तैयार की। आगामी 20 से 23 फरवरी तक आयोजित हो रहे शिविर मे΄ ऐसे मुद्दो΄ पर सात सत्रो΄ मे΄ म΄थन के आधार पर आगे का रास्ता तय करेगी।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply