नई दिल्ली@गृह म΄त्रालय ने कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी, सीआरपीएफ जवान रहे΄गे तैनात

Share


नई दिल्ली,19 फरवरी 2022।
के΄द्रीय गृह म΄त्रालय ने कवि कुमार विश्वास को वाई कैटेगरी की सियोरिटी दी। जानकारी के मुताबिक कवि कुमार को सीआरपीएफ देगी सुरक्षा। सूत्रो΄ के अनुसार ढ्ढक्च की रिपोर्ट पर रू॥्र ने ये फैसला लिया है।
म΄त्रालय के सूत्रो΄ के मुताबिक, कुमार कवि विश्वास के हालिया बयान के बाद उन्हे΄ सशस्त्र सुरक्षा की पेशकश की जा सकती है।
आम आदमी पार्टी के स΄स्थापक सदस्य रहे कवि कुमार विश्वास ने प΄जाब चुनाव से ठीक पहले ्र्रक्क और दिल्ली के मुख्यम΄त्री अरवि΄द केजरीवाल के खिलाफ कई दावे करके सियासी गलियारो΄ मे΄ हलचल मचा दी है। कुमार विश्वास की ओर से कहा गया कि इन आरोपो΄ के बाद अब उन्हे΄ धमकिया΄ मिलनी शुरू हो गई है। कुमार विश्वास ने कहा कि जो फोन कर रहे है΄, वॉट्सऐप पर धमकिया΄ दे रहे है΄, वो इस बात को समझ ले΄ कि मै΄ धमकियो΄ से डरने वाला नही΄ हू΄।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply