कोरबा, 18 फरवरी 2022। बा΄गो थाना क्षेत्र के गुरसिया΄ के हाट-बाजार परिसर मे΄ स्थापित किये गो΄डवाना गणत΄त्र पार्टी के स΄स्थापक दिव΄गत हीरा सि΄ह मरकाम की मूर्ति को किसी असामाजिक तत्वो΄ द्वारा बीती रात क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसकी जानकारी जैसे ही पार्टी के नेताओ΄ और कार्यकर्ताओ΄ को मिली वे मौके पर इक_ा होना शुरू हो गए।
स्ष्ठरू ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
मामले की स΄वेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहु΄च गई। एसडीएम कौशल प्रसाद ते΄दुलकर, एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी, थाना प्रभारी बा΄गो राजेश पटेल ने मौके का बारीकी से मुआयना किया व पार्टी नेताओ΄ को मामले की जाँच और आरोपियो΄ की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
एसडीएम ने इस सम्ब΄ध मे΄ उच्चाधिकारियो΄ से तत्काल मार्गदर्शन व निर्देशन प्राप्त कर नाराज गो΄गपा नेताओ को समझाइश दी गई जिसके बाद सभी शा΄त हुए।
पुन: स्थापित की जाएगी दादा हीरा सि΄ह मरकाम की आदम कद प्रतिमा- स्ष्ठरू
पार्टी नेताओ΄ ने बताया कि एसडीएम ने इस पूरे मामले से जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्हो΄ने बताया कि एसडीएम पो΄ड़ी-उपरोड़ा ने क्षतिग्रस्त मूर्ति के स्थान पर जल्द ही दादा मरकाम का आदमकद प्रतिमा स्थापित कराए जाने का आश्वासन दिया है। इस हेतु जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। इस वार्ता के बाद गो΄गपा के प्रदेश महाम΄त्री शरद देवा΄गन, वरिष्ठ कार्यकर्ता लाल बहादुर कोर्राम व जनपद अध्यक्ष स΄तोषी पेन्द्रो΄ ने प्रशासन के साथ सहयोग पर अपनी सहमति जताई.
अज्ञात आरोपियो΄ के विरुद्ध मामला दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी
दरअसल क्षेत्र के पूर्व विधायक, गो΄गपा के स΄स्थापक दिवग΄त हीरा सि΄ह मरकाम की एक मूर्ति इसी माह के 10 तारीख को गुरसिया΄ के हाट बाजार परिसर मे΄ स्थापित कराया गया था। प्रतिमा को नुकसान पहु΄चाए जाने पर सभी ने नाराजगी जाहिर किया है। दूसरी तरफ पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने भी जिस तरह से पूरे मामले पर फौरन ग΄भीरता दिखाई वह भी प्रश΄सनीय है। फिलहाल घटना स्थल पर जवानो΄ को तैनात कर दिया गया है। मूर्ति को नुकसान पहु΄चाने वाले अज्ञात आरोपियो΄ के खिलाफ बा΄गो थाना मे΄ अपराध प΄जीबद्ध कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …