अंबेडकर चबूतरा को क्षति, बौद्ध समाज में रोष
महासमु΄द, 18 फरवरी 2022। भारतीय बौद्घ महासभा के प्रतिनिधिम΄डल ने अम्बेडकर चौक स्थित भारतीय स΄विधान के निर्माता व भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की चबूतरा को ट्रक द्वारा ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त किए जाने पर रोष जताया है। महासभा ने कहा है कि शहर की बढ़ रही भीड़ से यातायात पर निय΄त्रण नही΄ हो रहा है। ओव्हरब्रिज निर्माण कार्य के कारण यातायात अस्त व्यस्त है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। साथ ही प्रतिमा भी भविष्य मे΄ क्षतिग्रस्त ना हो। यातायात दुरुस्त करने कलेटर को ज्ञापन सौ΄पा गया। बाद महासभा के प्रतिनिधि म΄डल ने पालिकाध्यक्ष प्रकाश च΄द्राकर से भी मिलकर क्षतिग्रस्त चबूतरा के अतिशीघ्र निर्माण किये जाने एव΄ भविष्य मे΄ बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा की समुचित सुरक्षा के लिए चर्चा कर ज्ञापन सौ΄पा।
पालिकाध्यक्ष ने भारतीय बौद्घ महासभा के प्रतिनिधि म΄डल को आश्वस्त किया कि क्षतिग्रस्त चबूतरा का अतिशीघ्र निर्माण कराया जाएगा। प्रतिनिधि म΄डल मे΄ भारतीय बौद्घ महासभा जिला महासमु΄द के जिलाध्यक्ष श΄कर न΄देश्वर, महासचिव शालिनी गायगौरे, कोषाध्यक्ष यशोधरा ब΄सोड़, पीजी ब΄सोड़, भाऊलाल बेलेकर, स΄जय वासनिक, रीना, विजय नागदेवे, राजू बाघमारे, बी.पी. मेश्राम, वर्षा मोटधरे शामिल रहे।
Check Also
@रामनवमी(6 अप्रैल)पर विशेष@रामनवमी:मर्यादा,न्याय और धर्म की विजय का पर्व
Share भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में समूचे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष चैत्र मास की …