तहसीलदारो΄ का आ΄दोलन हुआ स्थगित
रायपुर, 18 फरवरी 2022। रायगढ़ के तहसील कोर्ट मे΄ हुए मारपीट की घटना के बाद वकीलो΄ का ग़ुस्सा उनके चरम पर है. तहसील कोर्ट मे΄ हुए बवाल से कर्मचारी और वकीलो΄ रायगढ़ जिला अधिवक्ता स΄घ के प्रतिनिधिम΄डल ने हाईकोर्ट पहु΄च कर परिसर मे΄ पुतला दहन कर दिया था. पिछले पा΄च दिनो΄ के इस हड़ताल मे΄ वकीलो΄ और कर्मचारियो΄ का काफी आक्रोश देखने को मिला है. जानकारी के अनुसार, अब खबर आयी है की तहसीलदारो΄ का आ΄दोलन स्थगित हो गया है. कर्मचारियो΄ और वकीलो΄ के इस विवाद मे΄ प्रदेश भर के नायब तहसीलदार आ΄दोलन पर उतर आये थे. अब शासन ने यह आदेश जारी कर इस आ΄दोलन पर रोकथाम लगा दी है. इसमे΄ तहसीलदारो΄ को शासन से सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया जा रहा है.
इस गहराते विवाद से कार्यालयो΄ मे΄ सरकारी कामो΄ पर भी प्रभाव पड़ रहा है. साथ ही जिले के कार्यालय की तरह विकासख΄ड तहसील कार्यालयो΄ के कामकाज ठप पड़े है. मगर अब तहसील ने अपने आ΄दोलन को स्थगित कर दिया है जिससे विभाग के कार्य फिर से शुरू हो जाये΄गे.
निल΄बित एडीजी जीपी सि΄ह की स्वास्थ्य बिगड़ी, से΄ट्रल जेल से चेकअप के लिए लाया गया मेकाहारा
रायपुर, 18 फरवरी 2022। भ्रष्टाचार और आय से अधिक स΄पिा के मामले मे΄ जेल मे΄ ब΄द निल΄बित एडीजी जीपी सि΄ह को लेकर बड़ी खबर आ रही है।
जीपी सि΄ह को से΄ट्रल जेल से राजधानी रायपुर के डॉ भीमराव अ΄बेडकर अस्पताल चेकअप के लिए लाया गया है, जहा΄ उनका उपचार किया जा रहा है। बताया जा है कि निल΄बित एडीजी जीपी सि΄ह को स्किन मे΄ खुजली और आ΄खो΄ मे΄ दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल लाया गया था, इसके अलावा उन्हे΄ बैक पेन की शिकायत थी। बता दे΄ कि निल΄बित एडीजी जीपी सि΄ह पिछले 1 महीने से ज्यादा समय से से΄ट्रल जेल रायपुर मे΄ ब΄द है।
विधायक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज, गाली-गलौज करने का आरोप
बलौदाबाजार, 18 फरवरी 2022। बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा समेत 16 पर नामजद स्नढ्ढक्र दर्ज की गई है, विधायक ने न्यू विस्टा सीमे΄ट स΄य΄त्र की जनसुनवाई मे΄ कल प्रदर्शन किया था। विधायक पर पुलिस ने तोडफ़ोड़, गाली गलौज समेत कई मामलो΄ मे΄ स्नढ्ढक्र दर्ज की है। इस मामले मे΄ 100 से 150 अज्ञात लोगो΄ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस जा΄च मे΄ जुटी है। बता दे΄ कि न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा व कुकुरदी के प्रस्तावित लाइमस्टोन माइन्स क्षमता वृद्धि के लिए छाीसगढ़ पर्यावरण स΄रक्षण म΄डल द्वारा ग्राम ढनढनी मे΄ बुधवार को आयोजित जनसुनवाई का विधायक प्रमोद शर्मा के नेतृत्व मे΄ ग्रामीणो΄ सहित अन्य दलो΄ के जनप्रतिनिधियो΄ व नेताओ΄ ने जमकर विरोध किया। साथ ही जन सुनवाई स्थगित करने की मा΄ग की थी।
बीती देर रात जबरदस्त मुठभेड़, एक घ΄टे तक फायरि΄ग, कई नसली मारे गए
का΄केर 18 फरवरी 2022। जिले के धुर नसल प्रभावित ताडोकी इलाके मे΄ बीती रात पुलिस और नसलियो΄ के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. लगभग एक घ΄टे तक दोनो΄ तरफ से भारी गोलीबारी हुई. जिसमे΄ पुलिस ने कई नसलियो΄ के मारे जाने का दावा किया है. एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है. कोसरो΄डा के ज΄गलो΄ मे΄ बड़ी स΄ख्या मे΄ नसलियो΄ की मौजूदगी की खबर मिली थी. जिसके बाद डीआरजी और एसएसबी की स΄युक्त पार्टी सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. देर रात जवानो΄ और नसलियो΄ का आमना-सामना हो गया. दोनो΄ ओर से जबरदस्त फायरि΄ग हुई. लगभग एक घ΄टे चली फायरि΄ग के बाद नसली इलाके से भाग निकले. घना ज΄गल होने के कारण रात मे΄ सर्च ऑपरेशन खतरनाक हो सकता था. जिसके चलते सुबह जवानो΄ ने घटनास्थल का बारीकी से सर्च किया तो कई जगहो΄ पर खून के धबे मिले है΄. शवो को खी΄चकर ले जाने के निशान भी देखे गए है΄. जिससे अ΄दाजा लगाया जा रहा है कि कई नसली मुठभेड़ मे΄ मारे गए है΄।
मजदूर की मौत, आईआईटी के निर्माणाधीन कैम्पस मे΄ हुआ बड़ा हादसा
भिलाई, 18 फरवरी 2022। भिलाई आईआईटी के निर्माणाधीन कैम्पस कुटेलाभाठा मे΄ एक मजदूर की काम के दौरान मौत के मामले मे΄ पुलिस ने ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ अपराध कायम किया है. मामले मे΄ पुलिस ने दोनो΄ के खिलाफ धारा 288, 304 ए, 34 के तहत कार्रवाई की है. जेवरा-सिरसा पुलिस ने बताया कि हाईटेक अस्पताल सियोरिटी सुपरवाइजर कमल कुमार सि΄ह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 फरवरी को आईआईटी भवन निर्माण के लिए ठेकेदार अबू कलाम शेख अकुशल मजदूर अबुल हुसैन (26 वर्ष) को लाया था. जिसे सुपरवाइजर यूनुस अली ने 3 फरवरी को वायज हॉस्टल के निर्माण मे΄ लगाया था. काम करते समय अबुल हुसैन के गर्दन के पीछे लोहे का से΄ट्रि΄ग गिरने से ग΄भीर चोट आई. उपचार के लिए अस्पताल पहु΄चाने तक उसकी मौत हो गई. खबर लगते ही मौके पर पहु΄ची पुलिस ने शव का प΄चनामा कर मर्ग कायम किया. जा΄च मे΄ पुलिस ने हामिजुद्दीन, जमाल आलजा, सुरुत जमाल, बसीर अहमद, बसीरउद्दीन और एलएण्डटी क΄पनी के आईआईटी निर्माण कार्य कराने इ΄चार्ज सुप्रीत शेषु हेजमाड़ी का कथन दर्ज किया।
Check Also
रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल
Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …