सूरजपुर,18 फरवरी 2022(घटती-घटना)। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से ग्रामीणजनों को इसका भरपुर लाभ मिले इस उद्देश्य को लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. आरएस सिंह ने विकासखण्ड रामानुजनगर में संचालित हो रहे मुख्यमंत्री हाज बाजार क्लिनिक योजना में कसावट लाने हेतु ग्राम देवनगर एवं सेंदरी के हाट बाजार में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हाट बाजार में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी द्वारा संचालित क्लिनिक के दवाईयों एवं जाँच सुविधा के बारे में जायजा लिया साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया की जो भी मरीज हाट बाजार में आते हैं, उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान की जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ग्राम सेंदरी के हाट बाजार में आयुष क्वाथ का वितरण भी किये। इसके पश्चात् उप स्वास्थ्य केन्द्र पटना का निरीक्षण किया गया, जिसमें प्रसव कक्ष का निरीक्षण कर वहाँ के प्रभारी को ओ.पी.डी. की संख्या एवं संस्थागत प्रसव बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …