रायपुर, 17 फरवरी 2022। छाीसगढ़ मे΄ एडवे΄चर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए छाीसगढ़ मोटर र्स्पोट्स एसोसिएशन द्वारा प्रदेश की राजधानी रायपुर मे΄ रोमा΄चक, तेज गति एव΄ साहस से भरपूर सुपरक्रॉस बाइक रेसि΄ग का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत मुख्य रेसि΄ग प्रतियोगिता 6 मार्च 2022 रविवार को दोपहर 3 बजे होगी और इसके पहले शनिवार, दिना΄क 5 मार्च 2022 को दोपहर मे΄ 3 बजे प्रैिटस रेस की जाएगी। यह आयोजन रायपुर के बुढ़ापारा के आउटडोर स्टेडियम मे΄ किया जाएगा।
आयोजको΄ से मिली जानकारी के अनुसार आयोजन के स΄ब΄ध मे΄ समस्त तैयारियाँ पूरी कर ली गई है΄। 5 तारीख को कार्यक्रम मे΄ प्रवेश खुला होगा इस दिन कोई भी वहाँ जाकर रोमा΄च का आन΄द ले सकते है΄। पर΄तु 6 मार्च को केवल आम΄त्रित दर्शको΄ को ही प्रवेश की अनुमति होगी। सुरक्षा की दृष्टि से प्रतियोगिता स्थल के चारो΄ और बेरीकेडि΄ग की जा रही है। इस प्रतियोगिता के स΄दर्भ मे΄ विशेष बात यह है΄ कि प्रतियोगिता के छाीसगढ़ वर्ग मे΄ कोवल छाीसगढ़ के निवासी प्रतियोगी ही भाग ले सके΄गे। ऐसा नियम छाीसगढ़ के स्थानीय बाइकर्स को प्रेत्साहन देने के लिए रखा गया है। आयोजको΄ से हुई चर्चा मे΄ उन्हो΄ने बताया कि कार्यक्रम मे΄ मुख्य अतिथि के रूप मे΄ प्रदेश के मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल सम्मिलित हो सकते है΄।
या होती है सुपरक्रॉस बाइक रेसि΄ग
यह एक एडवे΄चर स्पोर्ट है जिसे प्राकृतिक या कृत्रिम रूप से मिट्टी से बनाए गए ऊ΄चे नीचे (बम्पस् वाले) रास्ते जिसमे΄ पर आयोजित किया जाता है। इसके मार्ग मे΄ कई बाधाए΄ भी होती है΄। इस रेसि΄ग मे΄ कई बार बाइक सवार का सामना ऑधी जैसी उड़ती धूल और कीचड़ से होता है इसमे΄ बाइकर को अपनी क्षमता, साहस और कौशल का उर्त्कष्ठ प्रदर्शन करना होता है। अ΄त मे΄ जो प्रथम स्थान प्राप्त करता है, वह विजेता बनता है। धूल-मिट्टी एव΄ बम्पस् वाले ट्रैक पर होने वाली यह सुपरक्रॉस रेसि΄ग रोमा΄चक तथा दर्शनीय है इसमे΄ एक साथ अनेक खिलाड़ी सवार भाग लेते है΄।
विशेषज्ञो΄ की देखरेख मे΄ बनेगा रेसि΄ग ट्रैक
इस अनोखी रेसि΄ग के ट्रैक निर्माण हेतु आयोजको΄ द्वारा मिट्टी का उपयोग किया जाएगा। ट्रैक निर्माण हेतु फेडेरशन से इसके विशेषज्ञ शहर मे΄ पहु΄च चुके है΄। आयोजन मे΄ सुरक्षा की जिम्मेदारी मार्शल्स और छाीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स की समिति के सदस्यो΄ की होगी। इस बड़े आयोजन हेतु जिला प्रशासन, आउटडोर स्टेडियम के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इ΄डिया एव΄ सभी प्रकार की शासकीय अनुमति प्राप्त कर ली गई है।
