अंबिकापुर@12वीं की छात्रा ने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर दी जान

Share

अंबिकापुर,17 फरवरी 2022(घटती-घटना)। छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही 12वीं की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में बुधवार की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतिका पढ़ाई को लेकर तनाव में रहती थी। 12वीं में उसे फेल होने का डर सता रहा था। जानकारी के अनुसार प्रतिभा रानी पिता सब्बल साय उम्र 17 वर्ष ग्राम बिरिमकेला थाना बतौली की रहने वाली थी। वह अंबिकापुर स्थित गंगापुर स्थित प्रयास छात्रावास में रहकर 12वीं में पढ़ाई करती थी। वह कुछ दिनों से अपने घर में थी। स्कूल खुलने पर 15 फरवरी की शाम को वह अपनी बड़ी मां के साथ छात्रावास में आई थी। वह अपने एक और छात्रा के साथ छात्रावास के एक कमरे में रहती थी पर कुछ दिनों से प्रतिभा का रूम पाटर्न अपने घर में थी। बुधवार की शाम को छात्रावस की अधीक्षिका ने सभी छात्राओं का हाजरी लेने लगी तो प्रतिभा अनुपस्थित थी। अधीक्षिका ने प्रतिभा के कमरे में जाकर देखी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिडक़ी से जाकर देखी तो छात्रा फंदे पर लटकी हुई थी। अधीक्षिका ने घटना की जानकारी गांधीनगर पुलिस व परिजन को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। पुलिस छात्रा का शव फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। गुरुवार को परिजन की उपस्थिति में शव का पीएम कराया गया। गांधीनगर टीआई अलरिक लकड़ा ने बताया कि मृतिका के पिता ने बताया कि स्कूल बंद रहने पर वह घर में ही थी। वह पढ़ाई को लेकर डिपरेशन में रह रही थी। मृतिका अपने पिता से कहती थी कि अगले वर्ष से साइंस लेकर नहीं पढ़ाई करूंगी। पिता का कहना था कि उसके मन में डर बना था कि पढ़ाई सही से नहीं हुआ है और ऑफलाइन परीक्षा होगी कहीं ने कहीं उसे फेल होने का डर बना हुआ था। इस बात को लेकर वह तनाव में भी रहती थी।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply