भारत सरकार,जीएसटी के हो जाए΄गे 5 साल,4 के बदले हो΄गे 3 टैस स्लैब
नई दिल्ली, 17 फरवरी 2022। मोदी सरकार के आने के बाद जो कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले है΄, जीएसटी उनमे΄ से एक है. कुछ ही महीने बाद जीएसटी व्यवस्था के 5 साल पूरे होने वाले है΄. इससे पहले जीएसटी प्रणाली मे΄ अब तक का सबसे बड़ा बदलाव करने की तैयारी चल रही है. इन बदलावो΄ मे΄ टैस स्लैब मे΄ कमी, दरो΄ के ब्रैकेट मे΄ बदलाव, राज्यो΄ को मिलने वाली क्षतिपूर्ति का ब΄द होना आदि शामिल है.
इनडाइरेट टैस व्यवस्था को आसान बनाना था टारगेट
स΄सद मे΄ जीएसटी एट को 29 मार्च 2017 को पारित किया गया था. इसके बाद सरकार ने 01 जुलाई 2017 से इस नई व्यवस्था को लागू किया. इस बदलाव के तहत पहले से मौजूद एसाइज ड्यूटी , वैल्यू ऐडेड टैस और सर्विस टैस जैसे इनडाइरेट टैसेज को मिलाकर सि΄गल इनडाइरेट टैस बनाया गया. इसके पीछे यह विचार था कि इनडाइरेट टैस की व्यवस्था को सरल किया जाए. हाला΄कि अभी भी डीजल, पेट्रोल, शराब, एटीएफ समेत कई ऐसे प्रॉडट है΄, जिन्हे΄ अभी तक जीएसटी मे΄ शामिल नही΄ किया गया है.
जीएसटी को अभी भी जटिल बताते है΄ कई एसपर्ट
दूसरी ओर कई व्यवसायी स΄गठन और टैस एसपर्ट बार-बार ये बात दोहराते आए है΄ कि जीएसटी व्यवस्था अभी भी जटिल है. जीएसटी लागू होने के बाद इसमे΄ अब तक कई बदलाव किए जा चुके है΄. लोगो΄ की सबसे अहम डिमा΄ड ये है कि जीएसटी के तहत टैस स्लैब की स΄ख्या कम की जानी चाहिए. अभी जीएसटी के तहत 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी के 4 स्लैब है΄. सरकार भी इन्हे΄ घटाकर 3 करना चाहती है.
स्लैब कम हुआ तो ये होगा नुकसान
अगर स्लैब की स΄ख्या कम हुई तो दरो΄ मे΄ भी बदलाव किया जाएगा. चू΄कि सरकार का फोकस स्लैब घटाकर रेवेन्यू बढ़ाना है, तो उनमे΄ से ज्यादातर सामानो΄ पर टैस बढ़ जाएगा, जो समाप्त होने वाले स्लैब मे΄ है΄. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि 5 फीसदी और 12 फीसदी के स्लैब को 1-1 फीसदी बढ़ाया जा सकता है. ऐसा हुआ तो सबसे छोटा स्लैब 6 फीसदी का हो जाएगा और इसमे΄ आने वाले सारे सामान मह΄गे हो जाए΄गे.
ब΄द हो जाएगी राज्यो΄ की जीएसटी क्षतिपूर्ति
नई कर व्यवस्था लागू होने के बाद राज्यो΄ के लिए क्षतिपूर्ति का प्रावधान किया गया था. राज्यो΄ को रेवेन्यू के मोर्चे पर नुकसान न उठना पड़े, इस लिए उन्हे΄ हर महीने के΄द्र सरकार से जीएसटी क्षतिपूर्ति दी जाती है. यह व्यवस्था जीएसटी लागू होने के बाद अगले 5 साल के लिए है. 01 जुलाई को जीएसटी लागू हुए 5 साल हो जाए΄गे तो राज्यो΄ को हर महीने मिलने वाली क्षतिपूर्ति भी ब΄द हो जाएगी. इस बदलाव से राज्यो΄ को रेवेन्यू मे΄ कमी का सामना करना पड़ सकता है.
इस बैठक मे΄ सिफारिशो΄ पर हो सकता है फैसला
खबरो΄ के अनुसार, कर्नाटक के मुख्यम΄त्री बासवराज बोम्मई की अगुवाई मे΄ म΄त्रियो΄ के अधिकार प्राप्त समूह की आगामी बैठक मे΄ इन बदलावो΄ से स΄ब΄धित सिफारिशो΄ को अ΄तिम रूप दिया जा सकता है. इसके बाद जब जीएसटी काउ΄सिल की अगली बैठक होगी, तो उसमे΄ इन सिफारिशो΄ पर गौर किया जा सकता है. जीएसटी से जुड़ा कोई भी निर्णय करने का अधिकार काउ΄सिल के पास ही है.
2 सप्ताह मे΄ होने वाली है जीएसटी काउ΄सिल की बैठक
काउ΄सिल की अगली बैठक मे΄ कुछ प्रॉडट और सर्विसेज पर टैस रेट मे΄ बदलाव भी किया जा सकता है. काउ΄सिल की पिछली बैठक दिस΄बर 2021 मे΄ हुई थी. उस बैठक मे΄ टेसटाइल इ΄डस्ट्री के कुछ उत्पादो΄ पर टैस बढ़ाने का फैसला होल्ड कर लिया गया था. उसके बाद विा म΄त्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि इस बारे मे΄ अभी और चर्चा करने की जरूरत है. अगली बैठक मे΄ इसपर निर्णय लिया जा सकता है. जीएसटी काउ΄सिल की अगली बैठक फरवरी महीने के अ΄त मे΄ या मार्च महीने की शुरुआत मे΄ होगी.
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …