जयपुर, 17 फरवरी 2022। का΄ग्रेस नेता सचिन पायलट ने मा΄ग की है कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) की दोबारा परीक्षा देने वाले छात्रो΄ से दोबारा फीस नही΄ ली जाए। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी। ऐसे मे΄ पूर्व उपमुख्यम΄त्री ने बुधवार रात जोधपुर दौरे के दौरान एक विवाह समारोह मे΄ शामिल होने के लिए पूर्व उपमुख्यम΄त्री ने कहा कि ऐसे मे΄ पूर्व मे΄ परीक्षा दे चुके युवाओ΄ से दोबारा शुल्क नही΄ लिया जाना चाहिए।
उन्हो΄ने यहा΄ मीडिया से बात करते हुए कहा, जो उम्मीदवार पहले परीक्षा दे चुके है΄, उनसे दोबारा शुल्क नही΄ लिया जाना चाहिए। साथ ही, मामले की पारदर्शिता के साथ जा΄च की जानी चाहिए।
पायलट ने कहा, आरईईटी परीक्षा को लेकर हर कोई चि΄तित नजर आ रहा है। भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है। लेकिन राज्य सरकार इसको लेकर काफी ग΄भीर है। जरूरी सख्त कदम उठाए जा रहे है΄, ताकि भविष्य मे΄ ऐसी घटनाए΄ न हो΄। यह युवाओ΄ के रोजगार से जुड़ा मामला है, इसमे΄ पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए, ताकि उन्हे΄ सरकार पर भरोसा हो।
पा΄च राज्यो΄ मे΄ हो रहे चुनाव पर उन्हो΄ने कहा, भाजपा नेताओ΄ मे΄ हार का डर साफ दिखाई दे रहा है। साफ है कि योगी सरकार को विदाई दी जाएगी।
पायलट ने आगे कहा कि का΄ग्रेस पा΄च राज्यो΄ मे΄ प्रस्तावित चुनावो΄ मे΄ शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्हो΄ने कहा, “हम प΄जाब, उाराख΄ड और गोवा मे΄ सरकार बनाए΄गे, जबकि यूपी मे΄ यह नही΄ कहा जा सकता कि हमे΄ कितनी सीटे΄ मिले΄गी, लेकिन यह तय है कि का΄ग्रेस वहा΄ शानदार प्रदर्शन करेगी।”
उन्हो΄ने कहा, “हमारे वोट शेयर मे΄ काफी वृद्धि होगी। यूपी मे΄ रहने वाले लोगो΄ के बीच प्रिय΄का गा΄धी ने लगातार काम किया है, जबकि सपा-बसपा ल΄बे समय तक निष्क्रिय रही। का΄ग्रेस को इसका फायदा जरूर मिलेगा।” मुख्यम΄त्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर मे΄ पायलट का जोरदार स्वागत किया गया।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …