रायपुर@छाीसगढ़ मे΄ स्वामी आत्मान΄द इ΄ग्लिश स्कूल की तर्ज पर अब हि΄दी माध्यम के 32 नए स्कूल खुले΄गे

Share


रायपुर, 16 फरवरी 2022।
छाीसगढ़ मे΄ इसी सत्र से 32 नए स्कूल खुले΄गे। स्वामी आत्मान΄द इ΄ग्लिश स्कूल की तरह अब स्वामी आत्मान΄द हि΄दी माध्यम के 32 नए स्कूल खुले΄गे। छाीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वामी आत्मान΄द उत्कृष्ट अ΄ग्रेजी माध्यम विद्यालयो΄ की लोकप्रियता दिनो΄-दिन बढ़ती जा रही है। पालको΄ और जनप्रतिनिधियो΄ की लगातार मा΄ग अबतक 171 अ΄ग्रेजी माध्यम स्कूल प्रार΄भ किए जा चुके है΄। ये स्कूल जिला मुख्यालयो΄ के अलावा विकासखण्ड स्तर पर प्रार΄भ किए गए है΄। वर्तमान मे΄ इन विद्यालयो΄ मे΄ 74,000 अ΄ग्रेजी माध्यम तथा 60,000 हिन्दी माध्यम के विद्यार्थी अध्ययनरत है΄।
हिन्दी माध्यम के छात्रो΄, पालको΄ और जनप्रतिनिधियो΄ से आ रही लगातार मा΄ग को देखते हुए छाीसगढ़ सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि स्वामी आत्मान΄द उत्कृष्ट अ΄ग्रेजी माध्यम विद्यालयो΄ की तर्ज पर ही प्रत्येक जिले मे΄ कम से कम एक स्वामी आत्मान΄द उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय खोला जाये जहा΄ केवल हिन्दी माध्यम के ही विद्यार्थियो΄ के लिए सर्वसुविधायुक्त शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था होगी। शैक्षणिक सत्र 2022-23 मे΄ 32 स्वामी आत्मान΄द उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय प्रार΄भ किए जाने की योजना है।


Share

Check Also

रायपुर@ राज्य के 5 लाख 11 हजार परिवारों के आवास का सपना हुआ पूरा

Share @प्रधानमंत्री ने 2044 करोड़ रूपए की राशि का किया ऑनलाईन अंतरण रायपुर,17 सितम्बर 2024(ए)। …

Leave a Reply