कोरबा@लूटपाट कर भागने वाले तीन आरोपियों को दर्री पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

कोरबा ,16 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। दर्री एनटीपीसी कॉलोनी के पास तीन आरोपियों ने सुबह करीब 10-30 बजे लूटपाट कर फरार हो गए।इसकी सूचना तत्काल दर्री पुलिस को दी गई ढ्ढ जिसके बाद दर्री थाना से एसआई इंद्रजीत नायक की टीम ने पतासाजी शुरू की। पुलिस की टीम ने कुछ ही देर में वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिग युवक सहित तीन युवकों को हिरासत में लिया एवं तीनों आरोपी को रिमांड पर भेजने की तैयारी की । तीनों आरोपी अयोध्यापुरी पावर सिटी के आसपास के रहने वाले हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply