कोरबा ,16 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। दर्री एनटीपीसी कॉलोनी के पास तीन आरोपियों ने सुबह करीब 10-30 बजे लूटपाट कर फरार हो गए।इसकी सूचना तत्काल दर्री पुलिस को दी गई ढ्ढ जिसके बाद दर्री थाना से एसआई इंद्रजीत नायक की टीम ने पतासाजी शुरू की। पुलिस की टीम ने कुछ ही देर में वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिग युवक सहित तीन युवकों को हिरासत में लिया एवं तीनों आरोपी को रिमांड पर भेजने की तैयारी की । तीनों आरोपी अयोध्यापुरी पावर सिटी के आसपास के रहने वाले हैं।
