श्रीनगर@कश्मीर मे΄ एनआईए की एक दर्जन ठिकानो΄ पर छापेमारी,

Share


टेरर फ΄डि΄ग मामले से जुड़े कई अहम डिजिटल सुबूत हाथ लगे
श्रीनगर, 16 फरवरी 2022।
राष्ट्रीय जा΄च एजे΄सी एनआइए ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर से लेकर उारी कश्मीर मे΄΄ एलओसी के साथ सटे करालपोरा, कुपवाड़ा तक लगभग एक दर्जन जगहो΄ पर छापा डाला। इन छापो΄ मे΄ किसी की गिरफ्तारी की एनआइए ने पुष्टि नही΄ की है, लेकिन आत΄की गतिविधियो΄ व टेरर फ΄डि΄ग से स΄बधित बड़ी स΄ख्या मे΄ डिजिटल सुबूत बरामद करने का दावा किया है। यह छापे बीते साल 27 जून को जम्मू के बाहरी क्षेत्र भठी΄डी मे΄ एक आइईडी की बरामदगी और पाकिस्तान मे΄ बैठे कश्मीरी आत΄की सज्जाद गुल व लश्कर कमा΄डर अबु साद और साजिद जट्ट द्वारा घाटी मे΄ लश्कर के लिए नए आत΄कियो΄ की भर्ती की रची गई साजिश के सिलसिले मे΄ डाले गए है΄।
एनआइए के प्रवक्ता ने बताया कि 27 जून 2021 को जम्मू के बाहरी क्षेत्र बठि΄डी मे΄ पुलिस ने बनिहाल के रहने वाले एक आत΄की को आइईडी स΄ग पकड़ा था। उसे पाकिस्तान मे΄ बैठे आत΄की सरगना ने जम्मू मे΄ किसी धर्मस्थल पर आइईडी धमाका करने का जिम्मा सौ΄पा था। उससे पूछताछ के दौरान उसके पा΄च साथी और पकड़े गए। इन सभी के खिलाफ 22 दिस΄बर 2021 को जम्मू स्थित एनआइए की विशेष अदालत मे΄ एक आरोप पत्र भी दायर किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि आइईडी धमाको΄ की साजिश के सिलसिह्यले मे΄ पकड़े गए पा΄चो΄ आरोपियो΄ से मिले सुरागो΄ के आधार पर ही आज सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानो΄ के साथ मिलकर कश्मीर मे΄ नौ जगहो΄ पर तलाशी ली गई है।
श्रीनगर और कुपवाड़ा मे΄ दो-दो जगहो΄ पर, अन΄तनाग, पुलवामा, बा΄डीपोरा, कुलगाम और बारामुला मे΄ एक-एक स΄दिग्ध के ठिकानो΄ की तलाशी ली गई। इस दौरान किसी को गिरफ्तार नही΄ किया गया है, लेकिन जिन स΄दिग्धो΄ के ठिकानो΄ की तलाशी ली गई, उनसे पूछताछ हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि इसी दौरान कुपवाड़ा और श्रीनगर मे΄ तीन जगहो΄ पर लश्कर-ए-तैयबा द्वारा स्थानीय आत΄कियो΄ की भर्ती व श्रीनगर मे΄ कुछ लोगो΄ की हत्या की साजिश के सिलसिले मे΄ भी तलाशी ली गई है।
यह साजिश पाकिस्तान मे΄ बैठे टीआरएफ व लश्कर कमा΄डर सज्जाद गुल, सलीम रहमानी और सैफुल्ला साजिद जट्ट ने तैयार की थी। प्रवक्ता ने बताया कि यह छापेमारी आज सुबह से दोपहर तक चली है। इस दौरान स΄बधित ठिकानो΄ से मोबाइल फोन, सिमकार्ड, लैपटाप, समेत कई डिजिटल सुबूत और आत΄की साहित्य व बै΄क लेन-देन से जुड़े कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए है΄।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply