अंबिकापुर, 16 फरवरी 2022(घटती-घटना)। एनएसयूआई सरगुजा के द्वारा महाविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों को खोलने हेतु जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में जिला महासचिव गौतम गुप्ता , आकाश यादव एंव अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा सरगुजा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मांग किया कि महाविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों को जल्द से जल्द खोलने की आदेश जारी करें क्योंकि गत दिवस छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यह आदेश जारी किया गया था कि कोविड-19 कि जो केस है वह राज्य में कम है जिसे ध्यान में रखते हुए शासन के द्वारा यह आदेश जारी किया गया था कि सभी शैक्षणिक संस्थानों को पूर्ण रूप से कोविड-19 का पालन करते हुए खोलने की अनुमति दी जाती है अत: अभी तक सरगुजा कलेक्टर के द्वारा महाविद्यालय को खोलने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है इसमें छात्र छात्राओं को बहुत सारी समस्याएं हो रही है क्योंकि महाविद्यालय बंद होने के कारण उनकी जो कोर्स एवं सिलेबस अभी भी अधूरा है और एक महीने के बाद परीक्षा है अगर कोर्स पूरा नहीं होगी तो परीक्षा देने में वह असमर्थ होंगे अत: महाविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों को जल्द से जल्द खोलने की अनुमति प्रदान की जाए ताकि छात्र छात्राओं के द्वारा जो बचा हुआ कोर्स है उसे इस अवधि में पूर्ण कर परीक्षा की तैयारी कर सके कलेक्टर सरगुजा ने एनएसयूआई के इस छात्र हित मांग को देखते हुए जल्द से जल्द इसमें पहल करने की आस्वाशन दिया एवं तीन दिवस के अंदर महाविद्यालय को पुन: सुचारू रूप से खोलने हेतु आस्वाशन दिया ।ज्ञापन सौपने वालों में जिलाउपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, गौतम गुप्ता ,आकाश यादव , वैभव पांडेय,निक्की सिंह, सृस्टि सिंह,ज्योति चौबाये, खितिज गुप्ता , आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …