लखनपुर@36 टन अवैध कोयला परिवहन करते हुए ट्रक 407 ट्रैक्टर जप्त

Share


-मनोज कुमार-
लखनपुर,16 फरवरी 2022(घटती-घटना)।
खनिज विभाग के द्वारा लखनपुर के कोयलांचल क्षेत्र गुमगरा कला में अधूरी कार्रवाई में ट्रक ,407 ,ट्रैक्टर सहित लगभग 36 टन अवैध कोयला परिवहन करते हुए जब्ती करते हुए लखनपुर थाना में सुपुर्द किया गया है अभी तक खनिज विभाग के द्वारा जानकारी चाहे जाने पर जानकारी नहीं मिल पाई है वही खनिज विभाग के आधे अधूरी कार्यवाही से भी खिनज निरीक्षको पर भी कई सवाल खड़े हो रहे जिसका मुख्य कारण यह बताई जा रही है कि मौके से अवैध कोयला से भरा कई ट्रैक्टर ट्रक पर जेसीबी के द्वारा कोयला लोड करते हुए देखा गया था कुछ कोयला तस्करों से लेनदेन कर कुछ ट्रैक्टर सहित जेसीबी को भी छोडऩे की बात सामने आ रही है।
लखनपुर क्षेत्र के अंतर्गत कोयलांचल क्षेत्रों हमेशा ही अवैध कोयला का कारोबार के लिए सुर्खियों में रहता है जिसमें मुख्य रुप से ग्रमीण क्षेत्र के गुमगरा काला ,नाग माड़ ,परसोढ़ी,अमेरा,चिलबिल. कटकोना जैसे कई के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा है विगत कुछ दिन पहले ग्राम अमेरा- चिलबिल में खनिज विभाग के द्वारा दिखावा के लिए कुछ अवैध कोयला उत्खनन कर रहा है नदी किनारे गड्ढों को जेसीबी मशीन से पाटा गया था परंतु बताया जा रहा है कि कोयला तस्करों की सेटिंग खनिज विभाग में होने के उपरांत पुन: कोयले का अवैध कारोबार प्रारंभ हो गया और चिलबिल क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा है ।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी मंगलवार की बीती रात को खनिज विभाग के द्वारा ग्राम गुमगरा कला में कोयला तस्करों के द्वारा ट्रक सी जी 15 ऐसी 5030 ट्रक 14 चक्का में जेसीबी के माध्यम से अवैध कोयला जंगल की ओर एकत्रित कर लोडिंग किया जा रहा था
तथा और कई ट्रैक्टर व 407 मिनी ट्रक से अवैध कोयला धड़ल्ले से परिवहन किया जा रहा था जिस पर मौके पर खनिज विभाग के कुछ निरीक्षक मौके पर पहुंचे ट्रक 14 चक्का सी जी 15 एसी 5030 मैं लगभग 30 टन अवैध कोयला लोड पाया गया और एक ट्रैक्टर मैं लगभग 3 टन एक 407 मैं मिनी ट्रक लगभग 3 टन कुल लगभग 36 टन अवैध कोयला सहित तीन वाहनों को खनिज विभाग के द्वारा खान-पुर्ती करते हुए लिए जब्ती की कार्रवाई किया जाना बताया जा रहा है ।
जब्ती की गई अवैध कोयला लगभग 36 टन का अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपए भी बताई जा रही है।
वही आधी रात को कुछ 3से 4 ट्रैक्टर को भी जब्ती की गई थी तथा वहां अवैध रूप से कोयला ट्रक में लोड करते हुए जेसीबी को भी जप्त किया गया था परंतु कोयला तस्करों के साथ रात्रि में सांठगांठ कर जेसीबी सहित कई ट्रैक्टरों को छोडऩे की भी बात सामने आ रही है तथा इस संबंध में खनिज विभाग के खनिज निरीक्षक सहित आला अधिकारियों से मोबाइल से संपर्क करने पर मोबाईल रिसीव नहीं होने से पूरी जानकारी नहीं मिल पाई वहीं लखनपुर थाना में कार्यवाही के लिए पूछे जाने पर बताया गया कि खनिज अधिकारियों के द्वारा अवैध कोयले से लोड वाहनों को थाना में खड़ा कराया गया है शाम 4 बजे तक खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही के नाम से किसी भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया है खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा किस संदर्भ पर क्या कार्रवाई की गई है यह अज्ञात है ।
क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि खनिज अधिकारियों के द्वारा कोयला तस्करों से पूर्व में भी संपर्क किए गए थे परंतु सेटिंग नहीं होने के कारण आधी रात को छापामारी कर आधी अधूरी कार्रवाई किया गया है क्योंकि मौके पर 8:00 से 10:00 बड़ी छोटी वाहने खड़ी थी और जेसीबी भी खड़ी थी जिस पर कुछ वाहनों पर कार्रवाई की गई है और कुछ वाहनों को छोड़ा गया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply